Patna Latest News: बिहार में सीएम नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के स्टाइल में सरकार चला रहे हैं. पटना में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर लगाया है. इस दौरान अवैध कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराया है.
Trending Photos
Patna News: बिहार की राजधानी पटना के स्लम बस्ती पर प्रशासन का बुलडोजर ताबड़तोड़ चल रहा है. राजधानी में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में कमला नेहरू नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसमें लगभग हजारों छोटे-छोटे झोपड़ी को प्रशासन ने बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कर दिया.
कमला नेहरू नगर में हजारों परिवार पिछले कई वर्षों से रहते आ रहे है. उनका आरोप है कि प्रशासन ने किसी भी तरह का नोटिस नहीं दिया और ना ही इसके लिए अलग व्यवस्था की है. जिनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कभी नोटिस नहीं दिया और ना ही वैकल्पिक व्यवस्था दी है.
उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का बुलडोजर चल रहा है और उसी तरीके से यहां भी बुलडोजर चलाया जा रहा है. वहीं, अतिक्रमण हटाओ अभियान को लीड कर रहे मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया की राजधानी में सभी जगह पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:Patna Metro Countdown: पटनावासियों को बस 241 दिन का इंतजार, फिर सफर होगा धुआंधार
उन्होंने कहा कि यहां पर भी बिहार सरकार का कार्यालय बना है, जिसको लेकर जमीन आवंटन किया गया है. सरकारी भूमि पर यह लोग कह रहे हैं. कई बार इन लोगों को नोटिस भी दिया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था भी है, लेकिन यह लोग यहां से नहीं हटे, जिसके बाद उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.
रिपोर्ट: सन्नी कुमार
यह भी पढ़ें:बेंगलुरु में समस्तीपुर के एक और इंजीनियर की मौत, परिजनों को है ये शक
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!