Muzaffarpur Metro: राजधानी पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर वासियों के मेट्रो का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है. इसके निर्माण का रास्ता भी अब साफ हो गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर मेट्रो की कुल लम्बाई से लेकर स्टेशन तक तय कर लिए गए है. इसको लेकर राइट्स के अधिकारियो के साथ निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि की बैठक भी हुई है.
मुजफ्फरपुर में मेट्रो के दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिसकी कुल लम्बाई 21.25 किलोमीटर होगी. जिसमें कुल 20 स्टेशन होंगे.
पहला कॉरिडोर हरपुर बखरी से रामदयालु तक होगा, जिसकी कुल लम्बाई 13.85 किमी होगी और इसमें 13 स्टेशन होंगे. वहीं, दूसरा कॉरिडोर एसकेएमसीएच (SKMCH) से मुजफ्फरपुर जंक्शन होगा, जिसकी कुल लम्बाई 7.4 किमी और कुल स्टेशन 7 होंगे.
मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि मुजफ्फरपुर में मेट्रो निर्माण को लेकर कई बैठके हुई है, जिसमे रूट और स्टेशन तय हुए है.
पहले कॉरिडोर में 13 स्टेशन होंगे. जिसमें- हरपुर बखरी, सिपाहपुर, अहियापुर, जीरोमाइल चौक, चकगाजी, दादर, बैरिया बस स्टैंड, चांदनीचौक, विसुनदत्तपुर, भगवानपुर चौक, गोबरसही, खबरा और रामदयालुनगर है.
वहीं दूसरे कॉरिडोर में 7 स्टेशन होंगे. जिसमें- एसकेएमसीएच, सहबाजपुर, जीरोमाइल चौक, शेखपुर, अखाड़ाघाट, कंपनी बाग, मुजफ्फरपुर जंक्शन हैं. इसमें जीरो माइल स्टेशन दोनों कॉरिडोर के लिए एक कॉमन स्टेशन है, जहां से लोग रूट चेंज कर सकेंगे. (इनपुट - मणितोष कुमार)
ट्रेन्डिंग फोटोज़