Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2562205
photoDetails0hindi

Muzaffarpur Metro: पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, रूट और स्टेशन के नाम हुए तय, 21.25 किलोमीटर में होंगे 20 स्टेशन

Muzaffarpur Metro: राजधानी पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर वासियों के मेट्रो का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है. इसके निर्माण का रास्ता भी अब साफ हो गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर मेट्रो की कुल लम्बाई से लेकर स्टेशन तक तय कर लिए गए है. इसको लेकर राइट्स के अधिकारियो के साथ निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि की बैठक भी हुई है.

 

मेट्रो के होंगे दो कॉरिडोर

1/5
मेट्रो के होंगे दो कॉरिडोर

मुजफ्फरपुर में मेट्रो के दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिसकी कुल लम्बाई 21.25 किलोमीटर होगी. जिसमें कुल 20 स्टेशन होंगे. 

 

पहला कॉरिडोर

2/5
पहला कॉरिडोर

पहला कॉरिडोर हरपुर बखरी से रामदयालु तक होगा, जिसकी कुल लम्बाई 13.85 किमी होगी और इसमें 13 स्टेशन होंगे. वहीं, दूसरा कॉरिडोर एसकेएमसीएच (SKMCH) से मुजफ्फरपुर जंक्शन होगा, जिसकी कुल लम्बाई 7.4 किमी और कुल स्टेशन 7 होंगे.

 

मेट्रो रूट और स्टेशन तय

3/5
मेट्रो रूट और स्टेशन तय

मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि मुजफ्फरपुर में मेट्रो निर्माण को लेकर कई बैठके हुई है, जिसमे रूट और स्टेशन तय हुए है. 

 

पहले कॉरिडोर में होंगे 13 स्टेशन

4/5
पहले कॉरिडोर में होंगे 13 स्टेशन

पहले कॉरिडोर में 13 स्टेशन होंगे. जिसमें- हरपुर बखरी, सिपाहपुर, अहियापुर, जीरोमाइल चौक, चकगाजी, दादर, बैरिया बस स्टैंड, चांदनीचौक, विसुनदत्तपुर, भगवानपुर चौक, गोबरसही, खबरा और रामदयालुनगर है. 

दूसरे कॉरिडोर में होंगे 7 स्टेशन

5/5
दूसरे कॉरिडोर में होंगे 7 स्टेशन

वहीं दूसरे कॉरिडोर में 7 स्टेशन होंगे. जिसमें- एसकेएमसीएच, सहबाजपुर, जीरोमाइल चौक, शेखपुर, अखाड़ाघाट, कंपनी बाग, मुजफ्फरपुर जंक्शन हैं. इसमें जीरो माइल स्टेशन दोनों कॉरिडोर के लिए एक कॉमन स्टेशन है, जहां से लोग रूट चेंज कर सकेंगे. (इनपुट - मणितोष कुमार)