छठ पर्व पर घर जा रहे यात्रियों के लिए गुड न्यूज़, 14 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चालने का आदेश, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1413800

छठ पर्व पर घर जा रहे यात्रियों के लिए गुड न्यूज़, 14 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चालने का आदेश, यहां देखें लिस्ट

Patna: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छठ पर बिहार आने वालों के लिए 14 अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने का आदेश दिया.  जिसके बाद छठ स्पेशल ट्रेनों की संख्या अब 138 हो गई है.

(फाइल फोटो)

Patna: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छठ पर बिहार आने वालों के लिए 14 अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने का आदेश दिया.  जिसके बाद छठ स्पेशल ट्रेनों की संख्या अब 138 हो गई है.  इसको लेकर सुशील मोदी ने रेल मंत्री से बात करने के बाद कहा कि ये विशेष ट्रेनें अप-डाउन में कुल 558 फेरे लगायेंगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी

पहले नहीं चली थी इतनी बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन

उन्होंने कहा कि पहली बार राजधानी एक्सप्रेस भी छठ स्पेशल के रूप में 6 अप-डाउन ट्रिप लगायेगी. पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में छठ स्पेशल ट्रेन नहीं चली थी. इन विशेष यात्री गाड़ियों के फेरे भी 165 से बढ़ा कर 558 किये गये है. यह वृद्धि तीन गुना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी छठ स्पेशल ट्रेन की संख्या बढ़ाने के लिए सीधे रेल मंत्री से बात कर सकते थे, लेकिन अपने अहंकार के कारण उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों को रेलवे से संपर्क करने को कहा था. 

इसके अलावा छठ पर्व के पावन अवसर पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु दरभंगा और पटना से दिल्ली के लिए चलायी जा रही 02 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है. यहां देखें लिस्ट

परिचालन अवधि में वृद्धि (Extension of Festival special trains)

1. 04066 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल दिनांक 31 अक्टूबर को दिल्ली से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी .
2. 04065 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल दिनांक 01 नवंबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी .
3. 04032 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल दिनांक 31 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी .

4. 04031 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल दिनांक 01 नवंबर को दरभंगा से 18.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

परिचालन तिथि में बदलाव (Revised date of Festival special trains)
1. 01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पूर्व निर्धारित तिथि 30 अक्टूबर के बदले संशोधित तिथि 01 नवंबर को दानापुर से 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी .

2. 01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पूर्व निर्धारित तिथि 29 अक्टूबर के बदले संशोधित तिथि 03 नवंबर को दानापुर से 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी .

दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस के मध्य अतिरिक्त पूजा स्पेशल

1. 03259 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट पूजा स्पेशल 01 एवं 04 नवंबर को दानापुर से 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
2. 03260 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल आनंद विहार टर्मिनस से 02 एवं 05 नवंबर को 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

ये भी पढ़िये: Chhath Puja Nahay Khay: आज नहाय खाय से छठ पूजा शुरू, जानिए कब-कब हैं पर्व की कौन सी रस्म

Trending news