Trending Photos
हाजीपुर : अगर आप भी बिहार की यात्रा पर हैं और ट्रेन से ही यह यात्रा कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बिहार से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूटों में या तो बदलाव कर दिया गया है, कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसकी वजह यह है कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया मंडल के न्यू बंगाईगांव एवं बिजनी स्टेशन के मध्य एनआई कार्य किया जाना है.
इस कारण से निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, आपको अपनी यात्रा में कोई परेशानी ना हो ऐसे में आप इन ट्रेनों के बदले हुए रूट या रद्द ट्रेनों की जानकारी लेकर हीं निकलें. आप जांच लें कि कहीं आपके ट्रेन के रूट बदले तो नहीं गए हैं या फिर वह रद्द तो नहीं हो गई हैं.
बता दें कि इस रूप पर जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें....
1. दिनांक 26.08.22 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15934 अमृतसर- न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस
2. दिनांक 30.08.22 को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस
3. दिनांक 27.08.22 को अगरतला से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस
4. दिनांक 29.08.22 को देवघर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15625 देवघर- अगरतला एक्सप्रेस
5. दिनांक 28.08.22 को चंडीगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
6. दिनांक 02.09.22 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15903 डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस
7. दिनांक 29.08.22 को गोमतीनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस
8. दिनांक 30.08.22 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15077 कामाख्या- गोमतीनगर एक्सप्रेस
इधर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के चुर्क स्टेशन पर भी एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण निम्नलिखित 3 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है...
3 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द
1. दिनांक 25.08.22 से 31.08.22 तक चोपन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस
2. दिनांक 25.08.22 से 31.08.22 तक प्रयागराज से खुलने वाली गाड़ी सं. 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस
3. दिनांक 25.08.22 से 27.08.22 तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13343 वाराणसी-शक्तिनगर एक्सप्रेस
4. दिनांक 26.08.22 से 28.08.22 तक शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13344 शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेस
5. दिनांक 24, 28, 29, 30 एवं 31.08.22 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13345 वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस
6. दिनांक 25, 29, 30, 31.08.2022 एवं 01.09.22 को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13346 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस
जिन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं उन ट्रेनों की और परिवर्तित मार्ग जिनसे वह चलने वाली है उसकी सूची यहां है....
1. दिनांक 24.08.22 से 29.08.22 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव-गवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी.
2. दिनांक 24, 26, 27 एवं 29.08.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव-गवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी.
3. दिनांक 27.08.22 से 29.08.22 तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव-गवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी.
4. दिनांक 25.08.22 से 29.08.22 तक डिब्रूगढ़ टाउन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलायी जायेगी.
5. दिनांक 25, 27 एवं 28.08.22 को डिब्रूगढ़ टाउन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20503 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलायी जायेगी.
6. दिनांक 28.08.22 एवं 29.08.22 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलायी जायेगी.
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 24.08.22 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 200 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
2. दिनांक 25.08.22 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
3. दिनांक 26.08.22 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
4. दिनांक 30.08.22 को राजेन्द्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13248 राजेन्द्रनगर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस कटिहार और अलीपुरद्वार मंडल में 300 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 25.08.22 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या से 12.40 बजे के बजाए 16.00 बजे खुलेगी.
2. दिनांक 26.08.22 एवं 27.08.22 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या से 12.40 बजे के बजाए 15.00 बजे खुलेगी.
3. दिनांक 27.08.22 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस गुवाहाटी से 10.45 बजे के बजाए 13.45 बजे खुलेगी.
4. दिनांक 29.08.22 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15634 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस गुवाहाटी से 10.45 बजे के बजाए 13.45 बजे खुलेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Assembly: बीजेपी ने विजय कुमार सिन्हा-सम्राट चौधरी पर लगाया दांव, दिया ये अहम पद