Chanakya Niti: मर्दों की इन आदतों पर फिदा हो जाती है महिलाएं, मानती हैं सबसे अच्छा जीवनसाथी
Advertisement

Chanakya Niti: मर्दों की इन आदतों पर फिदा हो जाती है महिलाएं, मानती हैं सबसे अच्छा जीवनसाथी

चाणक्य के नीति शास्त्र के सिद्धांतों को सबसे प्रासंगिक माना गया है. आचार्य चाणक्य के सिद्धांतों का जब भी जिक्र आता है तो मानव जीवन से जुड़े हर पहलूओं पर राय के जरिए कई बातें स्पष्ट हो जाती हैं.

(फाइल फोटो)

Chanakya Niti: चाणक्य के नीति शास्त्र के सिद्धांतों को सबसे प्रासंगिक माना गया है. आचार्य चाणक्य के सिद्धांतों का जब भी जिक्र आता है तो मानव जीवन से जुड़े हर पहलूओं पर राय के जरिए कई बातें स्पष्ट हो जाती हैं. आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र के सिद्धांत हों अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, कूटनीति या राजनीति शास्त्र के सिद्धांत हों इन पर अमल कर कई चीजों को बेहतर बनाया जा सकता है. चाणक्य के नीति शास्त्र के सिद्धांतों पर चलकर लोग अपने जीवन को सफल और सुखद बना सकते हैं.

चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में समाज की कई अहम चीजों का जिक्र किया है. नीति शास्त्र के सिद्धांतों को अपनाकर हम अपने जीवन को बेहतरीन बना सकते हैं. ऐसे में चाणक्य मानते हैं कि आपका जीवनसाथी कैसा हो इसका चुनाव जीवन में सबसे ज्यादा अहम है. क्योंकि इसके साथ आपको पूरी जिंदगी बितानी है. ऐसे में इसे चुनते समय एक भी गलत फैसला आपको पूरे जीवन पछताने पर मजबूर कर देगा. आपकी जिंदगी इस वजह से नर्क से भी बदतर हो जाएगी. ऐसे में जीवनसाथी का चयन काफी सोच समझकर करना चाहिए. 

ऐसे में चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में इस बात का जिक्र किया है कि महिलाओं को किस तरह का जीवनसाथी चाहिए और वह कैसे जीवनसाथी की तलाश करती हैं. वह अपने जीवनसाथी में किन-किन खासियत को देखती हैं. ऐसे में चाणक्य ने पुरुषों के उन खूबियों के बारे में बताया जिसे देखकर महिलाएं उनपर फिदा हो जाती हैं. महिलाएं इन खूबियों वाले मर्दों को अपना जीवनसाथी बनाना चाहती हैं और उसके साथ ही पूरा जीवन बिताना चाहती हैं.

शांत स्वभाव 
महिलाओं को शांत स्वभाव वाले, सौम्य और बेहतरीन सोच वाले पुरुष काफी पसंद आते हैं. चाणक्य की मानें तो ऐसे गुण वाले पुरुषों के प्रति महिलाओं काआकर्षण गहरा होता है. 

कम बोलने वाले पुरुष 
अमूमन हर महिला चाहती है कि उसका जीवनसाथी शांत स्वभाव का होने के साथ ही कम बोलने वाला हो. इससे रिश्तों में मर्यादा और गर्माहट बनी रहती है. अगर पुरुष कम बोलता हो तो वह महिलाओं को खूब आकर्षित करते हैं. ऐसे में महिलाएं ऐसे पुरुषों को अपना जीवनसाथी बनाना चाहती हैं.

व्यक्तित्व
देखने में खूबसूरत पुरुष हो तो उसके प्रति महिलाओं का आकर्षण गहरा होता है. ऐसे में पुरुषों का बेहतर व्यक्तित्व महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी है. महिलाएं लालची और घमंडी पुरुष से वैसे भी दूर रहना चाहती हैं. जबकि ईमानदार और वफादार पुरुष महिलाओं के आकर्षण का केंद्र होते हैं. 

पुरुष जो सहायता के लिए रहे तैयार
महिलाएं ऐसे पुरुष की चाहत रखती हैं जो हमेशा उनकी सहायता के लिए तैयार रहे. इसके साथ ही वह हर कदम पर महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े. ऐसे में महिलाओं का आकर्षण उन पुरुषों के प्रति बिल्कुल नहीं होता जो मतलबी और दूसरों का बुरा चाहने वाले होते हैं. पुरुषों में महिलाएं इस खूबी को देखती हैं कि वह बाहर के काम के अलावा घर के कामों में अपनी पत्नी या जीवनसाथी की मदद करें. 

ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन बातों को अच्छे से जान लें नहीं तो करोड़पति से बन जाएंगे कंगाल

Trending news