NEET Paper Leak Case: जेल में बंद आरोपियों में परीक्षा माफिया सिकंदर, अमित आनंद, नीतीश कुमार और अभ्यर्थियों में आयुष राज, अनुराग यादव, अभिषेक शामिल हैं. अभिभावकों में अखिलेश, अवधेश और अन्य 13 लोगों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी. पटना पुलिस ने इन 13 अभियुक्तों को 5-6 मई 2024 को अलग-अलग जगहों से पकड़ा था.
Trending Photos
CBI Investigation In NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले की जांच में सीबीआई की टीम बिहार और झारखंड में पहले दिन से ही काफी सक्रिय रही है. हजारीबाग में आरोपियों से पूछताछ के बाद अब शनिवार 29 जून को टीम पटना के बेऊर जेल पहुंची है, जहां वे जेल में बंद मामले के 13 आरोपियों से पूछताछ करेंगे. इन 13 आरोपियों में 6 परीक्षा माफिया, 4 अभ्यर्थी और 3 अभिभावक शामिल हैं.
जेल में बंद आरोपियों से टीम करेगी पूछताछ
जानकारी के लिए बता दें कि जेल में बंद आरोपियों में परीक्षा माफिया सिकंदर, अमित आनंद, नीतीश कुमार और अभ्यर्थियों में आयुष राज, अनुराग यादव, अभिषेक शामिल हैं. अभिभावकों में अखिलेश, अवधेश और अन्य 13 लोगों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी. पटना पुलिस ने इन 13 अभियुक्तों को 5-6 मई 2024 को अलग-अलग जगहों से पकड़ा था.
वकील की उपस्थिति में होगी पूछताछ
जानकारी के अनुसार आरोपियों के वकील भी बेऊर जेल में मौजूद रहेंगे क्योंकि वकील की उपस्थिति में ही पूछताछ की जाएगी. जेल में बंद इन 13 आरोपियों से पूछताछ के बाद सीबीआई नीट मामले के असली सरगना तक पहुंचना चाहती है. सीबीआई की यह कार्रवाई इस महत्वपूर्ण मामले में न्याय सुनिश्चित करने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए की जा रही है.
ये भी पढ़िए- Jagannath Rath Yatra 2024: पटनावासियों को दर्शन देंगे भगवान जगन्नाथ, जानें कब निकलेगी भव्य रथयात्रा