Arrah News: बाइक सवार दो दोस्तों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
Advertisement

Arrah News: बाइक सवार दो दोस्तों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

Arrah News: मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी स्व.गोपाल पांडेय का 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार था

भोजपुर की बड़ी खबरें

Arrah News: बिहार के आरा जिले के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत पंचमा गांव मोड़ के समीप कल देर रात विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान उसने पीरो रेफरल अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं जख्मी उसके दोस्त को प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. 

जानकारी के अनुसार, मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी स्व.गोपाल पांडेय का 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार था. जबकि जख्मी उसका दोस्त उसी गांव के निवासी बचन यादव का 20 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार है. वहीं घटना के बाद चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया. जिसके बाद सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और उक्त कार को जब्त कर लिया है. 

ये भी पढ़ें:अय्याशी का विरोध करने पर युवक ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता अस्पताल में भर्ती

इधर, मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि सोमवार की शाम वह अपने दोस्त संदीप कुमार के साथ बाइक से बिक्रमगंज किसी काम से गया था. जब वह कल रात बाइक से अपने दोस्त संदीप कुमार के साथ वापस अपने गांव लौट रहा था. उसी दौरान पंचमा गांव मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 

ये भी पढ़ें:Lakhisarai News: बैंक खातों से एक करोड़ लेकर फरार हुआ CSP संचालक, जानें पूरा मामला

इसके बाद स्थानीय थाना द्वारा दोनों को इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान विकास कुमार ने दम तोड़ दिया. जबकि जख्मी उसके दोस्त संदीप कुमार को प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. इसके बाद पुलिस द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना पाकर परिजन पीरो रेफरल अस्पताल पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया.

रिपोर्ट: मनीष कुमार सिंह

Trending news