BPSC 70th CCE 2024: बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार का दावा है कि राज्य के 912 परीक्षा केंद्रों में से केवल एक केंद्र से अनियमितता और हंगामे की शिकायत आई है. बाकी सभी 911 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से एग्जाम संपन्न कराए गए हैं.
Trending Photos
BPSC Exam News: बीपीएससी के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. राज्य के 912 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराई गई, जिसमें 911 केंद्रों पर बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से एग्जाम हुए. एक केंद्र पर कुछ छात्रों ने उपद्रव किया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पटना के बापू परीक्षा केंद्र के एग्जामिनेशन सुपरिंटेंडेंट से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे. चेयरमैन ने कहा, बापूधाम केंद्र पर हंगामे की सूचना के बाद दो सदस्यों को वहां भेजा गया था. उसके बाद सेंटर सुप्रिटेंडेंट से रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा, समयबद्ध तरीके से सभी जरूरी सामान परीक्षा केंद्रों पर पहले ही पहुंचा दिए गए थे. जिन्होंने छात्रों को भड़काने का काम किया है, दरवाजा तोड़ा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
READ ALSO: अभ्यर्थी को डीएम ने जड़ दिया थप्पड़ तो विपक्ष ने पूछा, ये अधिकार किसने दिया?
बीपीएससी के संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने कहा, प्रश्नपत्र टीएस बैग में होते हैं. ये स्टील के बॉक्स होते हैं. उन्होंने कहा, प्रश्न पत्रों को लेकर डीएम पटना ने क्या कहा और क्या नहीं, ये हमें नहीं पता लेकिन क्वेश्चन पेपर की संख्या कम होने की बात गलत है. उन्होंने कहा, अभ्यर्थियों की संख्या से छह फीसदी ज्यादा प्रश्नपत्र भेजे जाने का प्रावधान है और ऐसा ही किया गया था.
कुंदन कुमार ने कहा, एक रूम में प्रश्नपत्र खोले गए और सभी रूम में भेजे गए. 68 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया यानी लगभग आठ हजार छात्र उपस्थित हुए. बापू परीक्षा केंद्र से साढ़े पांच हजार आंसर सीट प्राप्त हुए हैं. बाकी जांच पड़ताल की जा रही है.
READ ALSO: BPSC 70th CCE 2024: 12 से 2 बजे वाली पाली में 3:30 बजे तक एग्जाम!
चेयरमैन ने कहा, छात्रों ने कानून हाथ में लिए हैं और आयोग की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रश्न पत्र लीक होने जैसी कोई बात नहीं है. यह गलत और भ्रामक बात है. बापू परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी को खंगाला जाएगा और जिन्होंने उपद्रव मचाया, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.