Bihar News: प्यार के जुनून में 'जिद्दी आशिक' ने किया कुछ ऐसा... पंचायत को भी टेकने पड़े घुटने
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1276343

Bihar News: प्यार के जुनून में 'जिद्दी आशिक' ने किया कुछ ऐसा... पंचायत को भी टेकने पड़े घुटने

अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है. एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को पाने की खातिर उसकी दो-दो शादियां तुड़वा दी. युवक की इस आशिकी से परेशान होकर गांव वालों ने आखिर में लड़की को उसको ही सौंप दिया.

Bihar News: प्यार के जुनून में 'जिद्दी आशिक' ने किया कुछ ऐसा... पंचायत को भी टेकने पड़े घुटने

छपराः बिहार के छपरा में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है. एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को पाने की खातिर उसकी दो-दो शादियां तुड़वा दी. युवक की इस आशिकी से परेशान होकर गांव वालों ने आखिर में लड़की को उसको ही सौंप दिया. यह मामला पानापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

दो युवकों से प्रेमी ने तुड़वाई शादी 
छपरा के पाना में एक युवक ने अपने प्यार को पाने के लिए कुछ ऐसा किया कि इस अनोखी आशिकी के हर जगह चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, युवक की मर्जी के खिलाफ लड़की के घरवालों ने उसकी दो जगह शादियां की, लेकिन उसके प्रेमी ने किसी तरह उन शादियों को तुड़वा दिया. बाद में इसको लेकर पंचायत बैठी. जिसमें लड़की की शादी उसके प्रेमी से कराने का निर्णय लिया गया. सोमवार की शाम प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी गई.

प्रेमी विवाहित जीवन में डालता दरार 
मिली जानकारी के मुताबिक रामपुररुद्र 161 निवासी शंकर राय के बेटे नीरज का मशरक थाना क्षेत्र के हंसापिर गांव निवासी महेश यादव की बेटी बबीता से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच युवती के पिता ने उसकी शादी मशरक के एक युवक से कर दी. इससे नाराज होकर नीरज अपनी प्रेमिका के ससुराल पहुंच गया. जिससे उसके विवाहित जीवन में दरार पड़ गया और ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया. बबीता के पिता ने सांसारिक मर्यादा खोने से बचने के लिए उसके प्रेमी नीरज के साथ शादी के लिए हामी भर दी. लेकिन इस बीच युवक के पिता के द्वारा दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी. जिसे युवती के पिता पूरा कर पाने में असमर्थ थे.

प्रेमी की करतूतों से पूरी तरह टूटी बबीता 
तब युवती के पिता ने तीन माह पहले अपनी बेटी की शादी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में कर दी, लेकिन यहां भी उसका प्रेमी आ धमका और बबीता और उसके पति को जान मारने की धमकी देने लगा. धमकी से उसके ससुरालवाले डर गए और उन्होंने बबीता को घर से निकाल कर उसे मायके पहुंचा दिया. अपने प्रेमी की करतूतों से पूरी तरह टूट चुकी बबीता अपने पिता के साथ रामपुररुद्र 161 गांव पहुंची. जहां पंचायत बैठाई गई. पंचायत में प्रेमी नीरज ने बबीता को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने की हामी भरी. जिसके बाद दोनों की शादी करा दी गई.

(रिपोर्ट-राकेश)

यह भी पढ़े- शाहनवाज हुसैन ने उद्योगपतियों से बोला-बांग्लादेश से बेहतर बिहार में करें निवेश

Trending news