ट्रांसफर नीति में बदलाव पर बिहार के शिक्षकों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2508484

ट्रांसफर नीति में बदलाव पर बिहार के शिक्षकों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Bihar Teachers Protest: शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादा किया था कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा और उसी आधार पर उनका ट्रांसफर-पोस्टिंग होगा. लेकिन नए नियमों में पुरुष शिक्षकों के लिए यह सुविधा नहीं दी गई है, जिससे वे नाराज हैं.

ट्रांसफर नीति में बदलाव पर बिहार के शिक्षकों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पटना: बिहार के नियोजित शिक्षकों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बार उनका विरोध ट्रांसफर-पोस्टिंग नियमों में किए गए संशोधनों को लेकर है. नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल राज और अन्य शिक्षकों का आरोप है कि सरकार नए नियमों में पुरुष शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है. नए नियमों के अनुसार पुरुष शिक्षकों को उनके गृह अनुमंडल, कार्य अनुमंडल या ससुराल अनुमंडल में पोस्टिंग का विकल्प नहीं दिया जा रहा है, जो उनके अनुसार अन्यायपूर्ण है.

पुरुष शिक्षकों का कहना है कि उन्हें भी महिलाओं की तरह दस पंचायतों में ट्रांसफर के विकल्प मिलने चाहिए. शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल राज का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादा किया था कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा और उसी आधार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी. परंतु नए नियमों में पुरुष शिक्षकों के लिए यह सुविधा नहीं दी गई है, जिससे वे नाखुश हैं.

इसके अलावा पूर्व ACS केके पाठक ने भी पहले आश्वासन दिया था कि राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद शिक्षकों को उनके नजदीकी शहरों में पोस्टिंग दी जाएगी. लेकिन जब सात नवंबर से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, तब पुरुष शिक्षकों के लिए गृह अनुमंडल, अनुमंडल और ससुराल अनुमंडल में पोस्टिंग का विकल्प नहीं दिया गया है. इससे शिक्षकों में नाराजगी है और वे मानते हैं कि सरकार जानबूझकर पुरुष शिक्षकों को उनके क्षेत्र से बाहर पोस्टिंग देना चाहती है.

शिक्षकों का कहना है कि कुल मिलाकर लगभग 1.87 लाख नियोजित शिक्षक इस फैसले से प्रभावित हो रहे हैं और वे इसे भेदभावपूर्ण मान रहे हैं. शिक्षकों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें भी समान रूप से विकल्प दिए जाएं, ताकि वे अपने गृह क्षेत्र में कार्य कर सकें.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

ये भी पढ़िए-  'घुसपैठियों को चुन-चुन कर भगाया जाएगा...', झारखंड में गरजे हिमंता बिस्वा सरमा

Trending news