Jharkhand Assembly Election: वोटिंग से पहले बीजेपी नेता पर जानलेवा अटैक, कई इलाकों में फायरिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2512106

Jharkhand Assembly Election: वोटिंग से पहले बीजेपी नेता पर जानलेवा अटैक, कई इलाकों में फायरिंग

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र के तरहसी में वोटिंग से पहले बीजेपी नेता रामदास साहू पर जानलेवा हमला हुआ. रामदास साहू ने कहा कि बेदानी मोड़ के पास पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के 50 से अधिक समर्थक ने उनकी पिटाई की.

 

चुनावी रंजिश में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले फेस के तहत 13 नवंबर, 2024 दिन बुधवार को मतदान हो रहा है. इस बीच पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र के तरहसी में वोटिंग से पहले चुनावी रंजिश में बीजेपी नेता रामदास साहू पर जानलेवा हमला हुआ है. पलामू के प्रसिद्ध कारोबारी रामदास साहू ने इस चुनाव में पांकी से बीजेपी उम्मीदवार विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता को अपना समर्थन दिया है और उनके पक्ष में वोट मांग रहे हैं.

पीड़ित रामदास साहू ने बताया कि बेदानी मोड़ के पास पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के 50 से अधिक समर्थक ने उनको गाड़ी से उतारकर जान मारने की नियत से जमकर पीटा. घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है.

मामले को लेकर विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता तरहसी थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने थाना गेट पर जमकर नारेबाजी की. डॉ मेहत ने कहा कि पूर्व विधायक बिट्टू सिंह के समर्थक हताशा में इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Election: लातेहार में वोटिंग सेंटर पर तैनात CRPF जवान को लगी गोली

घटना के बाद दहशत फैलने के लिए आरोपियों ने कई इलाकों में फायरिंग भी किया है. विधायक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसडीपीओ मनोज झा ने घटना को लेकर प्राथमिकी की पुष्टि की है. वहीं, पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि शशिभूषण मेहता षडयंत्र के तहत ऐसा आरोप लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024:झारखंड में पहले चरण का मतदान आज, BJP और JMM के लिए क्या है?

रिपोर्ट:श्रवण कुमार सोनी

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news