Bihar STET 2023: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, इस लिंक से करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1817280

Bihar STET 2023: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, इस लिंक से करें आवेदन

Bihar STET 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से आयोजित होने वाली बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार 09 अगस्त शाम 04 बजे से शुरू हो गई है.

Bihar STET 2023: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, इस लिंक से करें आवेदन

पटना: Bihar STET 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से आयोजित होने वाली बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार 09 अगस्त शाम 04 बजे से शुरू हो गई है. बोर्ड के तरफ से जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर परीक्षा के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है.

Bihar STET 2023 परीक्षा पैटर्न

बता दें कि एसटीईटी 2023 परीक्षा राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर वाले विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें पेपर 1 माध्यमिक के लिए और पेपर 2 वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों के लिए है.

Bihar STET 2023 परीक्षा शुल्क

पेपर 1 के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), पिछड़ा वर्ग (बीसी), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से आने वाले उम्मीदवारों को 960 रुपये और पेपर 2 के लिए 1,440 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति (एससी) से आने वाले उम्मीदवारों को भी पेपर 1 के लिए 960 रुपये और पेपर 2 के लिए 1,440 रुपये का भुगतान करना होगा.वहीं अनुसूचित जनजाति (एसटी) से आने वाले उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए 760 रुपये और पेपर 2 के लिए 1,140 रुपये जमा देने होंगे.

Bihar STET 2023 ऐसे करें पंजीकरण

सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं.

पंजीकरण लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना पंजीकरण करें.

लॉगिन करने के लिए अपने नंबर पर प्राप्त जानकारी नाम और पासवर्ड डालें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

आवेदन पत्र भरें और सभी दस्तावेज को अपलोड करें.

अब फॉर्म की समीक्षा करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: हादसे में पैर गंवाने के बाद भी धनबाद की रेखा मिश्रा ने नहीं हारी हिम्मत, बनी वन लेग डांसर

 

Trending news