Bihar News: पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि मौसम की गिरावट और ठंड का असर अभी भी जारी है और बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर उत्कृष्ट प्रभाव पड़ने की संभावना है.
Trending Photos
पटना : बिहार में ठंड का कहर जारी है और सरकार ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ठंड की बढ़ती गिरावट को देखते हुए 23 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा डीएम ने आदेश दिया है कि सभी अंगनबाड़ी केन्द्र और कोचिंग सेंटर भी बंद करें.
पटना जिलाधिकारी ने इस निर्णय को लेते हुए कहा कि जिले में ठंड की गिरावट और कम तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर असर हो सकता है और इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. धारा 144 के तहत पटना जिले के सभी स्कूलों (प्री-स्कूल से लेकर कक्षा 8 तक) में शिक्षा गतिविधियों पर 23 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है. इस निर्णय के तहत पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों, शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटरों, और अंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा उन्होंने कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाओं को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होने की अनुमति दी है.
इस ठंड के दौरान पहले से ही 20 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया था. लेकिन अब धारा 144 के तहत स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद रखने का नया आदेश जारी किया गया है. पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि मौसम की गिरावट और ठंड का असर अभी भी जारी है और बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर उत्कृष्ट प्रभाव पड़ने की संभावना है. पटना जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों में हाथों को सेनिटाइज करने का भी आदेश जारी किया है.
पटना में स्कूलों और कोचिंग सेंटरों के बंद होने से विद्यार्थियों और शिक्षकों को कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाया है ताकि वे ठंड में सुरक्षित रह सकें.
ये भी पढ़िए- Road Accident: गया में तेज रफ्तार हाइवा ने दो बाइक सवार को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत