Bihar News: बिहार पुलिस को जल्द ही 5 नए IPS अधिकारियों की तैनाती मिलेगी. ट्रेनिंग करने के बाद उन्हें जिम्मेदारी मिलेगी. अगले एक महीने में राज्य के 3000 पुलिस पदाधिकारियों का प्रमोशन भी होगा.
Trending Photos
पटनाः Bihar News: केंद्र सरकार की ओर से बिहार को जल्द ही पांच नए आईपीएस अधिकारी मिलने वाले हैं. इसकी जानकारी एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गैंगवार ने खुद शु्क्रवार को दी है. एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गैंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार पुलिस में 5 नए अधिकारी देश के अलग-अलग राज्यों से शामिल हो रहे है. जिनका राजगीर में ट्रेनिंग पूरी हो गई है. उन्होंने आगे बताया कि अगले एक महीने में राज्य के 3000 पुलिस पदाधिकारियों का प्रमोशन भी होगा. इस पहल का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को मजबूत करना और अधिकारियों की कार्यक्षमता को प्रोत्साहन देना है.
पत्रकारों से बात करते हुए एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गैंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आईपीएस ने बिहार में योगदान दे दिया है. पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग लेने के बाद ये अफसर जिलों में प्रशिक्षण लेने जाएंगे. डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के बाद इनका मुल्यांकन किया जाएगा. उसके बाद ये पुलिस एकडमी हैदराबाद जाएंगे. वहां से वापस आने के बाद इनकी रेगुलर पोस्टिंग विभिन्न जिलों में की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Train Accident: दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी, बड़ा हादसा टला
जानें 5 नए आईपीएस अधिकारी किस जिले में संभालेंगे जिम्मेदारी
1 | सुश्री शैलजा आईपीएस | वैशाली |
2 | संकेत कुमार आईपीएस | सारण |
3 | सुश्री गरिमा आईपीएस | मुजफ्फरपुर |
4 | सुश्री साक्षी आईपीएस | बेगूसराय |
5 | सुश्री कोमल मीणा आईपीएस | दरभंगा |
एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गैंगवार ने कहा कि इन पुलिस ऑफिसर के मिलने से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक रहने में मदद मिलेगी. ट्रेनिंग करने के बाद ये बिहार की जनता को अपनी सेवा देंगे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!