Sonpur Mela: सोनपुर मेले में कई नस्ल के कुत्ते बने आकर्षण का केंद्र, 5 हजार से 1 लाख तक कीमत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2525920

Sonpur Mela: सोनपुर मेले में कई नस्ल के कुत्ते बने आकर्षण का केंद्र, 5 हजार से 1 लाख तक कीमत

Sonpur Mela: बिहार का विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सोनपुर मेले के चिड़िया बाजार में देशी-विदेशी नस्ल के कुत्ते को देखने और खरीदने वालों की भीड़ लग रही है. यहां चार से पांच हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के कुत्ते भी उपलब्ध हैं.

सोनपुर मेले में कई नस्ल के कुत्ते बने आकर्षण का केंद्र, 5 हजार से 1 लाख तक कीमत

Sonpur Mela: हाजीपुर: विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के चिड़िया बाजार में देशी-विदेशी नस्ल के कुत्ते को देखने और खरीदने वालों की भीड़ लग रही है. यह बाजार लोगों के आकर्षण का भी केंद्र बना हुआ है. यहां जर्मन शेफर्ड, लेब्रा, रॉटवेइलर, डोबरमैन, ग्रेडियन, पामेलियन तथा जैलो एंटनी आदि नस्ल के कुत्ते उपलब्ध हैं. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में पशु बाजारों की भी रौनक बढ़ गई है. घोड़ा और बकरी बाजार में खरीद-बिक्री भी शुरू हो चुकी है. हालांकि, कुत्ता बाजार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां चार से पांच हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के कुत्ते भी उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: Banka News: कर्ज ने निगल ली 3 जिंदगी, एक परिवार ने की सामूहिक सुसाइड

कुत्ता बाजार में आए उत्तर प्रदेश के दुकानदार खालिद बताते हैं कि लेब्रा नस्ल के कुत्ते 8 से 10 हजार तक में उपलब्ध हैं. पामेलियन की कीमत पांच हजार है, कल्चर पॉम नस्ल का कुत्ता भी बाजार में उपलब्ध है.

मेला क्षेत्र में एक विशेष इलाका कुत्तों की बिक्री के लिए आवंटित है, जिसमें बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश से लेकर देश-विदेश की कई नस्लों के कुत्तों के व्यापारी शामिल हैं. यहां कई नस्ल के कुत्ते भी उपलब्ध हैं. सबसे मजेदार बात है कि यहां अपने पसंदीदा कुत्ते का चयन करने के लिए मौका मिलता है, लेकिन कुत्ता खरीदते समय मोलभाव करना जरूरी है.

दुकानदार नसीम बताते हैं कि पिछले साल मेले में भी वह कुत्ता बेचने पहुंचे थे, पिछले साल करीब 200 कुत्ता बेचा था. इस साल विभिन्न नस्ल के 400 कुत्ता लेकर पहुंचे हैं. अभी और कुत्ता आने वाला है. कुछ कुत्ते प्रशिक्षण प्राप्त हैं. गोल्डन रिट्रीवर्स नस्ल के कुत्ते को लोग खास पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जहानाबाद के असलम को सलाम! दोनों पैर से लाचार फिर भी डिलीवरी बॉय बन पहुंचा रहा समान

कई लोगों का कहना है कि कुत्ता पालने के पहले कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए कि अपने घर के अनुसार कुत्ते के नस्ल का चुनाव करना चाहिए. छोटे घर में अगर आप रहते हैं तो शांत नस्ल के कुत्ते को खरीदना चाहिए. जरूरत को ध्यान में रखकर ही ब्रीड का भी चुनाव करना चाहिए.

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news