Bihar politics: राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को दावा किया कि एक बार फिर प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी. 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है.
Trending Photos
पटनाः Bihar politics: राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने 'बिहार यात्रा' के दौरान दावा किया कि एक बार फिर प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी. वह जमुई पहुंचे थे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कुशवाहा के मुताबिक यात्रा का मकसद जनता से जुड़ना है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार यात्रा के माध्यम से हमारा लक्ष्य बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करना, जनता से जुड़ना, पार्टी के सदस्यों के साथ बातचीत करना और उनकी राय जानना है. उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम जनता के साथ-साथ पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए के लोगों का फीडबैक ले रहे हैं. बिहार की जनता से संवाद करना और उनके मुद्दों पर ध्यान देना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- Bihar IPS: बिहार पुलिस को मिलेंगे 5 नए आईपीएस अधिकारी, 3 हजार पुलिसकर्मियों का जल्द होगा प्रमोशन
स्थानीय लोगों की समस्याओं, उनके विचारों, और उनके अनुभवों को समझने के बाद एनडीए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी रणनीति तैयार करेगी. 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है. हमने दो दर्जन से ज्यादा जिलों का दौरा कर लिया है और हमें इसका बेहतर परिणाम मिल रहा है. 15 दिसंबर तक सभी जिलों में यह कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जहां भी चुनाव हुए है, वहां से अच्छी खबर है. सभी जगहों पर एनडीए की जीत होगी और एनडीए की सरकार बनेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. वहां एनडीए की सरकार बनेगी. कहीं कोई कठिनाई नहीं है. भाजपा के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने साफ तौर पर कहा कि इस तरह की बात से मैं सहमत नहीं हूं. इसमें मेरी सहमति नहीं है.
मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांपों वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे बहुत सीनियर नेता हैं. वह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनको संयम के साथ बयान देना चाहिए. आलोचना करना उनका धर्म है. सत्ताधारी दल और सरकार की आलोचना करें. यह बात ठीक है. जहां भी कुछ कमी लगे वहां आलोचना करें. आलोचना में भी शब्द चयन ठीक से करना चाहिए. कुछ भी बोल देना ठीक नहीं है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!