Bihar News : गणतंत्र दिवस समारोह में कुर्सी को लेकर BJP के पूर्व सांसद और JDU के विधायक भिड़े, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1545747

Bihar News : गणतंत्र दिवस समारोह में कुर्सी को लेकर BJP के पूर्व सांसद और JDU के विधायक भिड़े, जानें पूरा मामला

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जेडीयू के नवगछिया जिलाध्यक्ष आगे सीट पर बैठे हुए थे. कार्यक्रम में पूर्व सांसद अनिल यादव भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए. कार्यक्रम में जेडीयू जिलाध्यक्ष को अनिल यादव ने पीछे बैठने के लिए अनुरोध किया.

Bihar News : गणतंत्र दिवस समारोह में कुर्सी को लेकर BJP के पूर्व सांसद और JDU के विधायक भिड़े, जानें पूरा मामला

भागलपुर: नवगछिया पुलिस लाइन में आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस समारोह एक कुर्सी के लोकर बीजेपी के पूर्व सांसद अनिल यादव और जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल आपस में भीड़ गए. आपसी कहासुनी के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. इधर, अनिल यादव गोपाल मंडल पर प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत टिप्पणी का आरोप लगा है तो वहीं गोपाल मंडल अनिल यादव पर धमकी देने का आरोप लगा है.

आपसी कहासुनी से गर्म हुआ कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जेडीयू के नवगछिया जिलाध्यक्ष आगे सीट पर बैठे हुए थे. कार्यक्रम में पूर्व सांसद अनिल यादव भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए. कार्यक्रम में जेडीयू जिलाध्यक्ष को अनिल यादव ने पीछे बैठने के लिए अनुरोध किया, लेकिन जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने उन्हें पीछे नहीं जाने की हिदायत दी. इसके बाद पूर्व सांसद और जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी. समारोह में बदलते माहौल को देखते हुए वहां मौजूद लोगों ने लोगों को शांत कराया.

नेताओं ने एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप 
पूर्व सांसद अनिल यादव ने बताया कि  जेडीयू विधायक ने प्रधानमंत्री को अपशब्द का है. इसका जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मुझे उठा लेने की धमकी दी है. वहीं, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मैंने किसी प्रकार की धमकी नहीं दी है. जबकि अनिल यादव ने धमकी दी है. साथ ही जिलाध्यक्ष को पीछे बैठने के लिए अनिल यादव कह रहे थे. इस बात पर मैंने उन्हें पीछे बैठने के लिए बोला था. इसके अलावा उनको कुछ नहीं बोला है.

ये भी पढ़िए-  Padma Awards 2023: झारखंड के डॉ. जनम सिंह सोय को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान

Trending news