Bihar Diwas 2023: प्राचीन काल में बिहार की गिनती शिक्षा के प्रमुख केंद्रों के रूप मतें की जाती थी. नालंदा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला विश्वविद्यालय और ओदंतपुरी विश्वविद्यालय गौरवशाली अध्ययन केंद्र के रूप में देश और दुनिया भर में प्रसिद्ध थे.
Trending Photos
पटना: Bihar Diwas 2023: प्राचीन काल में बिहार की गिनती शिक्षा के प्रमुख केंद्रों के रूप मतें की जाती थी. नालंदा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला विश्वविद्यालय और ओदंतपुरी विश्वविद्यालय गौरवशाली अध्ययन केंद्र के रूप में देश और दुनिया भर में प्रसिद्ध थे. 1917 में बिहार में पटना यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई, जिसने अपनी प्रतिष्ठा को चार चांद लगाए, लेकिन आजादी मिलने के बाद शैक्षणिक संस्थानों का स्तर गिरता चला गया. राजनीति और अकर्मण्यता के चलते विश्वविद्यालयों या अन्य प्रमुख संस्थानों में पढ़ाई कम और बाकी सब काम अधिक होने लगे. शिक्षा माफिया और बाहुबलियों के दखल से भी बिहार की शिक्षा व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा.
आज जब हम बिहार दिवस मनाने जा रहे हैं तो हमें यह जान लेना जरूरी है कि कभी हम दुनिया भर में ज्ञान की अलख जगाते थे और आज हम शिक्षा के मामले में कहां हैं. एक आंकड़े के अनुसार बिहार में 26.27 प्रतिशत बच्चों ने स्कूली शिक्षा पूरी नहीं की है. यह देश भर में सर्वाधिक है. वहीं केरल में 1.78 प्रतिशत बच्चे ही स्कूली शिक्षा से वंचित हैं. बिहार के 12.52 प्रतिशत बच्चे कक्षा 8 तक स्कूल ही नहीं गए हैं. बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावे तो पिछले 15 साल से किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई स्तरीय सुधार होता नहीं दिख रहा है. इस बीच बिहार में नए संस्थान और यूनिवर्सिटीज भी खुले हैं. 2019 में बिहार के सभी जिलों में एक एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की घोषणा हुई थी.
बिहार के यूनिवर्सिटीज
भारतीय सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान, भागलपुर
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, बोधगया
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर श्बि
पटना विश्वविद्यालय, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना श्पा
मगध विश्वविद्यालय, बोधगया
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
तिलकामांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा
जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा
नालंदा मुक्त विश्विद्यालय, पटना
मौला मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय, पटना
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर
आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना
बिहार के प्रमुख मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थान
पीएमसीएच यानी पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना
नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, पटना
मेडिवर्सल मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना
बुद्धा दंत चिकित्सा संस्थान संस्थान एवं अस्पताल, पटना
श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मुजफ्फरपुर
राय बहादुर टनकी साह होम्योपैथिक कॉलेज और अस्पताल, मुजफ्फरपुर
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, गया
दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, लहेरियासराय
कटिहार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कटिहार
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, भागलपुर
वर्धमान इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस, पावापुरी नालंदा
पटना एम्स
मधुबनी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल
नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, रोहतास
इंजीनियरी संस्थान
आईआईटी पटना
मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग इंस्टीटयूट
बिहार के अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थान
शेरिकल्चर इंस्टीटयूट भागलपुर
चाणक्य विधि विश्वविद्यालय, पटना
अनुग्रह नारायण सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना
ललितनारायण मिश्रा सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना
केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीटयूट, हाजीपुर
केंद्रीय औषधिय शिक्षा और शोध संस्थान, हाजीपुर
होटल प्रबंधन खानपान और पोषाहार संस्थान, हाजीपुर
प्राकृत जैनशास्त्र एवं अहिंसा संस्थान, वैशाली