Trending Photos
पटना: Bihar Board Class 9th, 11th Exam Date 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने कक्षा 9 और 11 के लिए होने वाले त्रैमासिक परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया है. बोर्ड की तरफ से बताया गया कि नौंवी और ग्यारहवीं दोनों कक्षाओं के लिए नवंबर और दिसंबर में परीक्षा का आयोजन होगा. बोर्ड की ओर से जारी किए गए सूचना के अनुसार 28, 29 और 30 नवंबर को कक्षा 9 की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहीं, 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक 11वीं कक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
नौंवी कक्षा के लिए पहले दिन की पहली पाली में मातृ भाषा (101 हिंदी, 102 बांग्ला, 103 उर्दू और 104 मैथिली) आयोजित किया जाने वाला है. वहीं दूसरी पाली में भारतीय भाषा (कोड 105 से 109) का आयोजन किया जा रहा है. सुबह 11: 30 बजे से सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद, 29 नवंबर, 2023 को पहली शिफ्ट में विज्ञान और दूसरे शिफ्ट में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी. बिहार बोर्ड ने सोशल मीडिया पर 9वीं और 11वीं कक्षा की एग्जाम डेट के संबंध में एक पोस्ट करके भी ये जानकारी शेयर की है.
वहीं बीएसईबी के तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी दो पालियों में आयोजित की जा रही है दोपहर 1:30 बजे से शाम 3 बजे तक पहली पाली जबकि शाम 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी. वहीं, इस कक्षा के लिए पहले दिन फिजिक्स और Entrepreneurship का परीक्षा पहली शिफ्ट में होगी. वहीं, दूसरी पाली में केमिस्ट्री सहित अन्य विषय का पेपर कराया जाएगा.