BSEB Bihar Board 10th Declared 2023: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, 81.04 प्रतिशत पास, मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने किया टॉप
Advertisement

BSEB Bihar Board 10th Declared 2023: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, 81.04 प्रतिशत पास, मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने किया टॉप

BSEB Bihar Board 10th Declared 2023: बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है. अब आखिरकार बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट को छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर चेक कर सकते सकते है.

BSEB Bihar Board 10th Declared 2023: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, 81.04 प्रतिशत पास, मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने किया टॉप

पटनाः BSEB Bihar Board 10th Declared 2023: बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है. अब आखिरकार बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट को छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर चेक कर सकते सकते है. माननीय मुख्यमंत्री जी की जो कल्पना है, उसका फिर से पुनरावृति देख रहे हैं. इंटर में आपने देखा और मैट्रिक में भी पहले 6 स्थान में 4 बच्चियां हैं. टॉपमें 90 बच्चे बच्चियां हैं. हमारे चेयरमैन साहब आनंद किशोर जी ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा पास करने का जो प्रतिशत है, वह 1.16 से वर्ष 2023 आगे है. पिछली बार 79.11 प्रतिशत था और इस बार 81.4 प्रतिश है. सभी 90 बच्चे 1-10 में आए हैं, इन सभी को बधाई. जो बच्चे इस बार पास नहीं कर पाए उनको हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. जो गिरते हैं वहीं संभलते हैं.

BSEB Bihar Board 10th Result 2023: इन छात्रों ने किया टॉप 
पहले स्थान पर शेखपुरा के मोहम्मद रुमान है. 
दूसरे स्थान पर भोजपुर की नम्रता कुमार सेकंड 
दूसरे स्थान पर औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा

ये छात्र टॉप 5 में हुए शामिल 

प्रथम स्थान पर एक छात्र ने किया टॉप
- मोहम्मद रुम्मान अशरफ को मिले 489 नंबर

दूसरे स्थान पर दो छात्रों ने किया टॉप
- नम्रता कुमारी को मिले 486 नंबर
- ज्ञानी अनुपमा को मिले 486 नंबर

तीसरे स्थान पर दो छात्रों ने किया टॉप
- संजू कुमारी को मिले 484 नंबर
- भावना कुमारी को मिले 484 नंबर

चौथे स्थान पर एक छात्र ने किया टॉप 
- जयनंदन कुमार पंडित को मिले 484 नंबर

पांचवे स्थान पर 15 छात्रों ने किया टॉप 
- स्नेह कुमारी को मिले 483 नंबर
- नेहा प्रवीण को मिले 483 नंबर
- स्वेता कुमारी को मिले 483 नंबर
- अमृता कुमारी को मिले 483 नबर
- विवेक कुमार को मिले 483 नंबर
- शुभमन कुमार को मिले 483 नंबर 
- सुरुचि कुमारी को मिले 481 नंबर
- शालिनी कुमारी को मिले 481 नंबर
- सुधांशु शेखर को मिले 481 नंबर
- अहेमा केशरी को मिले 481 नंबर
- उन्मुक्त कुमार यादव को मिले 481 नंबर
- सुधांशु कुमार को मिले 481 नंबर
- सुकेश सुमन को मिले 481 नंबर
- चन्दन कुमार को मिले 481 नंबर
- अभिषेक कुमार चौधरी को मिले 48 नंबर

BSEB Bihar Board 10th Result 2023: SMS से ऐसे करें चेक
- सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर  BIHAR 12 Roll-Number टाइप करना होगा. 
- BIHAR 12 Roll-Number को आपको 56263 पर भेजना होगा. 
- मैसेज भेजने के बाद आपका रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा. 
- इस तरह आप घर बैठे ही रिजल्ट देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar board 10th topper: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट हुआ जारी, रुमान अशरफ ने किया टॉप, यहां देखें लिस्ट

Trending news