बिहार में शराब कांड पर बीजेपी ने खोला मोर्चा, राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
Advertisement

बिहार में शराब कांड पर बीजेपी ने खोला मोर्चा, राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शराब कांड को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन का नेतृत्व खुद अमरेंद्र प्रताप सिंह थे.

बिहार में शराब कांड पर बीजेपी ने खोला मोर्चा, राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पटना: बिहार के छपरा में हुए जहरीली शराब कांड के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता सड़क से सदन तक प्रदर्शन कर रहे है. इसी कड़ी में आज आरा में भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार के खिलाफ एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस में बिजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शराब कांड को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन का नेतृत्व खुद अमरेंद्र प्रताप सिंह थे. प्रदर्शन के दौरान अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह के जहरीली शराब कांड हुई. वह सरकार के लिए बेहद ही खेद जताने वाली बात है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि थाने में जप्त स्प्रित का इस्तेमाल इस जहरीली शराब कांड का मुख्य बिंदु रहा है.

शराबबंदी कानून का सख्त करें सरकार
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मरने वाले हर गरीब को सरकार से मुआवजा मिलना चाहिए और सरकार को पूरी तरह से शराबबंदी कानून को सख्त करना चाहिए.यह प्रदर्शन शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए आरा के रमना मैदान में समाप्त हुआ और वहीं पर बिहार सरकार का भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पुतला भी दहन किया.

इनपुट- मनीष कुमार सिंह

ये भी पढ़िए- बेगूसराय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का पुतला फूंका, मांगा इस्तीफा

Trending news