भोजपुर में ठनका गिरने से महिला की मौत, घर में पसरा मातम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1331960

भोजपुर में ठनका गिरने से महिला की मौत, घर में पसरा मातम

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने देखा कि महिला गिरकर तड़प रही है. तब वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें गांव के ही एक अस्पताल में लेकर पहुंचे, तभी उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.

भोजपुर में ठनका गिरने से महिला की मौत, घर में पसरा मातम

भोजपुर : भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र करइला बधार में खेत में धान सोहनी करने के दौरान ठनका गिरने से एक महिला किसान की मौत हो गई. घटनास्ठल पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आ रहे थे, तभी महिला ने अस्पताल से थोड़ी सी दूरी पर दम तोड़ दिया. बता दें कि घटना को लेकर पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

क्या है पूरा मामला
मृतिका तीयर थाना क्षेत्र के तीयर गांव के वार्ड 8 निवासी स्वर्गीय गुप्त नाथ महतो की 42 वर्षीय पत्नी सबिता देवी है. पति की मौत के बाद सबिता अपने खेत की जिम्मेवारी लेते हुए किसानी करती थी. इधर मृतिका के बेटे रघुवर महतो ने बताया कि उनके तीन बिगहा के खेत में धान रोपा गया है. उसी खेत में मां के साथ तीन भाई रघुवर,गौतम,शिव कुमार और मेरी पत्नी धान सुहनी कर रहे थे. उसी दौरान गर्जन के साथ तेज बारिश होने लगी और अचानक उन पर ठनका गिर गया.

महिला ने अस्पताल जाने से पहले तोड़ा दम
बता दें कि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने देखा कि महिला गिरकर तड़प रही है. तब वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें गांव के ही एक अस्पताल में लेकर पहुंचे, तभी उनकी रास्ते में ही मौत हो गई. जिसके बाद हमलोग शव को लेकर अपने घर चले गए. जिसके पश्चात सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. सबिता देवी के तीन पुत्र रघुवर गौतम और शिवकुमार है. पति के आकस्मिक मौत के बाद पूरे घर की जिम्मेदारी खुद सबिता अपने कंधे पर ले बैठी थी. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. अपनी मां के खोने के बाद तीनों बेटे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र में परिजनों की शिकायत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम मौत के कारणों का पता करने में जुट गई है.

ये भी पढ़िए- दिल्ली रवाना हुए झारखंड के गवर्नर रमेश बैस, कर सकते हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

Trending news