Diwali Special Train 2022: दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1380591

Diwali Special Train 2022: दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए रेलवे ने 179 विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. ये 179 विशेष ट्रेनें (जोड़े में) 2269 फेरे चलाएंगी.

 (फाइल फोटो)

Patna: इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए रेलवे ने 179 विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. ये 179 विशेष ट्रेनें (जोड़े में) 2269 फेरे चलाएंगी. रेल मंत्रालय के मुताबिक रेल यात्रियों की सुविधा यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. 

इस रूट पर चलेंगी विशेष ट्रेनें

विशेष ट्रेनें दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा आदि रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए चलाई जाएंगी. मंत्रालय ने त्योहारों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे प्लेटफार्म पर भीड़ नियंत्रण दस्ता, अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को रखने की घोषणा की है. अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ नियंत्रण करने के उपाय किए जाएंगे.

 

यात्रियों की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान

साथ ही साथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आपातकालीन ड्यूटी पर अधिकारियों को तैनात किया गया है. ट्रेन सेवा के किसी भी प्रकार के व्यवधान को दूर करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को विभिन्न वर्गों में तैनात किया जाता है. यात्रियों की सहायता के लिए मे आई हेल्प यू बूथ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चालू रखे जायेंगे. जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ कार्मिक और टीटीई की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. 

प्रमुख स्टेशनों पर चिकित्सा दल कॉल पर उपलब्ध रहेगा. पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही साथ सुरक्षा एवं सतर्कता विभाग के कर्मचारियों के जरिए ओवर चार्ज करना और दलाली गतिविधि आदि पर नजर रखी जा रही है और कड़ी निगरानी की जा रही है.

(इनपुट: आईएएनएस) 

Trending news