आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें श्री कल्कि धाम के स्थापना दिवस में शामिल होने का निमंत्रण दिया. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार को ज्ञान और संस्कृति की भूमि बताया, वहीं उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी कल्कि धाम जाने का वादा किया.
Trending Photos
पटना: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार को पटना में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार की धरती को नमन करते हुए इसे ज्ञान, मेधा, तपस्या और संस्कृति की भूमि बताया. उन्होंने कहा, 'बिहार की धरती बहुत पावन है, हम इसे नमन करते हैं.'
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वह श्री कल्कि धाम से आए हैं, जो भगवान के अवतार से पहले भगवान के अवतरण स्थल के रूप में स्थापित हो रहा है. उन्होंने बताया कि श्री कल्कि धाम की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी और 19 फरवरी को इसका स्थापना दिवस मनाया जाएगा. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया और साथ ही यह भी कहा कि वे अपने हाथों से श्री कल्कि धाम में एक शिला स्थापित करने के लिए वहां पधारें.
इस मुलाकात के बाद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आचार्य प्रमोद कृष्णम का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आवास पर उनका आना बिहार के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि वेदव्यास के रचित श्रीमद्भागवत में कल्कि अवतार का उल्लेख है और आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा उस विचार को जमीन पर उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी उस स्थल पर गए हैं और यह बदलते भारत की विराट तस्वीर को दर्शाता है.
इनपुट एजेंसी- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!