Trending Photos
Aaj Ka Rashifal 7 November, Dev Deepawali Horoscope: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज सोमवार है, सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. वहीं आज देव दिवाली भी है.
देव दिवाली के दिन मणिकर्णिका स्नान से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है. हिंदू धर्म में मणिकर्णिका घाट पर स्नान करने का बहुत महत्व है. यह घाट काशी का सबसे प्राचीन श्मशान घाट है. माना जाता है कि इस घाट पर स्नान करने से व्यक्ति जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है. शिव की नगरी काशी में स्थित मणिकर्णिका घाट पर स्नान के लिए देश के कोने-कोने से लोगों की भीड़ जमा होती है. भगवान शिव जी आशीर्वाद दिया था कि जो भी इस घाट पर स्नान करेगा. उसे जीवन के चक्र में मुक्ति मिलेगी और मोक्ष की प्राप्ति होगी. साथ ही संसार में रहते हुए उसे सभी सांसारिक सुख की प्राप्त होगी. इस घाट से कई पौराणिक कथाएं भी जुड़ी हैं जो इसके महत्व का बखान करती हैं. मान्यता है कि काशी में मणिकर्णिका घाट पर स्नान करने वाले को सीधे मोक्ष मिलता है.
देव दीपावली शुभ मुहूर्त
देव दीपावली 2022 सोमवार 07 नवंबर 2022 शुभ मुहूर्त- 05:14 बजे अपराह्न से 07:49 अपराह्न तक रहेगा.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)
तुला राशि - आज देव दीपावली के दिन रोजमर्रा के दैनिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. नए-नए लोगों से संपर्क बनेगा. उन्नति का रुका हुआ मार्ग खुलेगा.
आज क्या करें- देव दीपावली के दिन दूसरों के बारे में अच्छा सोचे. सभी के भलाई का चिंतन करें.
आज क्या ना करें - देव दीपावली के दिन नई चीजें नहीं खरीदें.
वृश्चिक राशि - आज देव दीपावली के दिन शत्रु और षडयंत्र बुरी तरह से परास्त होंगे. कार्य क्षेत्र में आप का दबदबा रुतबा पहले से अधिक बढ़ जाएगा.
आज क्या करें - देव दीपावली के दिन परिवार के साथ-साथ काम को भी प्राथमिकता दें.
आज क्या ना करें - देव दीपावली के दिन भाइयों को बड़े बुजुर्गों का नजर ना करें.
धनु राशि- देव दीपावली के दिन विद्यार्थियों के लिए समय श्रेष्ठ फलदायक है. कॉलेज में दाखिला और विषय को लेकर जो भ्रम की स्थिति बनी हुई थी. वह समाप्त हो जाएगी.
आज क्या करें- देव दीपावली के दिन कार्य क्षेत्र में नए अवसरों को तलाशने की आवश्यकता है.
आज क्या ना करें - देव दीपावली के दिन काम में छोटी से छोटी चीज की भी अनदेखी नहीं करें.
मकर राशि - देव दीपावली के दिन मित्र भी आपके शत्रु बन जाएंगे. धन हानि होने के प्रबल योग है. आर्थिक रूप से पहुंचे लेकिन सावधानी आवश्यक है.
आज क्या करें- देव दीपावली के दिन अपने इष्ट की आराधना करें और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
आज क्या ना करें- देव दीपावली के दिन व्यर्थ के वाद विवाद और तर्क नहीं करें.
कुंभ राशि- देव दीपावली दिन भाइयों से संबंधों में मधुरता रहेगी. संपत्ति संबंधी या बंटवारे संबंधी विवाद किसी की सहमति से या समझा इसके बाद समाप्त हो जाएगा.
आज क्या करें- देव दीपावली के दिन घर और परिवार की महिला सदस्यों का सम्मान करें. नई वस्तु की खरीद सकते हैं.
आज क्या ना करें - देव दीपावली के दिन अपने सहकर्मियों पर काम का अतिरिक्त भार नहीं डालें.
मीन राशि- देव दीपावली के दिन सामाजिक और धार्मिक कार्य को अंजाम दे सकते हैं. मिले-जुले परिणाम और प्रतिफल मिलेंगे.
आज क्या करें - देव दीपावली के दिन जीवनसाथी का सम्मान करें और परिवार को समय दें.
आज क्या ना करें -फिजूलखर्ची ना करें
ये भी पढ़ें- Daily Horoscope 7 November: कल देव दीपावली, मेष को मिलेगी तरक्की, मिथुन को होगा धन लाभ, जानें अपनी राशि का हाल