Trending Photos
पटनाः Aaj ka Rashifal 11 November, Daily Horoscope: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज शुक्रवार है, शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधि विधान से आराधना की जाती है. वहीं मान्यता है कि शुक्रवार मां लक्ष्मी के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन के सारे कष्ट भी दूर होते हैं. मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से घर में धन-समृद्धि की बढ़ती है.
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)
तुला- आज शुक्रवार के दिन दूसरों की आलोचना करने से बचे, रिश्तों में कड़वाहट बढ़ सकती है. गुस्सा छोड़कर नरमी से पेश आएंगे तो राह आसान होगी. मासांत में ग्रह दशा सामान्य होगी.
आज क्या करें- बच्चों को धार्मिक पुस्तके पढ़ने को दे पुरानी वरीगाथाएं उन्हे सुनाए.
आज क्या ना करें- शुक्रवार के दिन अपनी तारीफ स्वयं ना करें.
उपाय- शुक्रवार के दिन लड्डू गोपाल की सेवा सुश्रुषा करें.
वृश्चिक राशि- शुक्रवार के दिन परेशानियों से कुछ हद तक राहत मिलेगी. किसी भी मामले में ठोस कदम न उठाएं, परिवार और भविष्य पर उसका असर पड़ेगा.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन अपनी हकीकत या स्थिति सदैव याद रखें.
आज क्या ना करें- दूसरों की भावनाओं को आहत नहीं करें.
उपाय- श्री हनुमान जी के बायं पैर का सिंदूर अपने मस्तक पर लगाएं.
धनु राशि - शुक्रवार के दिन आप संकोची स्वभाव के कारण अपनी बात को किसी से कह नहीं पाएंगे. आप अपना समय बच्चों को भी दें, उनके साथ रहे और उनके विचारों को समझे.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन सदैव सच का साथ दें.
आज क्या ना करें- शुक्रवार के दिन स्वयं गंदगी ना करें और दूसरों को करने से रोके.
उपाय- पीने के पानी रखने वाले स्थान या परिण्डे पर घी का दीपक लगाएं.
मकर राशि- शुक्रवार के दिन कभी भी उनको कठोरता से न झिड़के, साथ ही बच्चों को चाहिए कि वे पिता का आदर करें और अपनी बात को शेयर करें.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन हंसमुख रहे.
आज क्या ना करें- शुक्रवार के दिन शक या शंका नहीं पाले.
उपाय- भोजन में खीर बनाएं. इसके पश्चात् घर के देवी देवताओं को भोग लगाकर स्वयं व पूरा परिवार ग्रहण करें.
कुंभ राशि- शुक्रवार के दिन आप एक तरफ काम, नीति, महत्वाकांक्षा और कैरियर में उपलब्ध्यिों के लिए कोशिश करेंगे और दूसरी तरफ घर-परिवार, घरेलू दायित्व के लिए भी तैयार रहेंगे.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन स्वयं का कार्य पूरा हो तब ही दूसरों की मदद करें.
आज क्या ना करें- शुक्रवार के दिन आगे बढ़ने के लिए झूठ का सहारा ना लें.
उपाय- महदेव जी के लिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाएं.
मीन राशि- शुक्रवार के दिन आप प्रसन्नचित्त रहेंगे. संतान से संबंधित सुखद समाचार प्राप्त होंगे. प्यार और खुशियां दोनों एक साथ मिलेंगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
आज क्या करें- शुक्रवार के दिन कोई भी निर्णय दिल की बजाय दिमाग से लें.
आज क्या ना करें- शुक्रवार के दिन ज्यादा भावुक नहीं बने.
उपाय- श्री संकटनाशक गणेश स्तोत्र का पाठ करें.
ये भी पढ़ें- Daily Panchang 11 November: पंचांग में जानें शुक्रवार का शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल