Aaj ka Panchang 19 September 2022 : आज पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, त्योहार की पूजा विधि और मंत्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1357551

Aaj ka Panchang 19 September 2022 : आज पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, त्योहार की पूजा विधि और मंत्र

Daily Panchang: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज सोमवार है. महादेव शिव की पूजा करें.

Aaj ka Panchang 19 September 2022 : आज पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, त्योहार की पूजा विधि और मंत्र

पटना: Daily Panchang: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज सोमवार है. महादेव शिव की पूजा करें. जानिए पञ्चांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य.

आश्विन - कृष्ण पक्ष - नवमी तिथि - सोमवार
नक्षत्र – आर्द्रा नक्षत्र 
महत्वपूर्ण योग- व्यतिपात योग 
चन्द्रमा का मिथुन राशि पर संचरण -
आज का शुभ मुहूर्त - 11.56 बजे से 12.44 बजे तक
राहु काल- 07.48 बजे से 09.19 बजे तक

त्योहार- मातृ नवमी ( अविधवा नवमी ) नवमी श्राद्ध,  सोभाग्यवतिनाम श्राद्ध 
आज अविधवा नवमी है. श्राद्ध पक्ष चल रहा है और आज के दिन पति से पहले मृत्यु को प्राप्त हो जाने वाली सुहागिन महिलाओं का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान आदि कर्मकाण्ड किया जाता है. अविधवा अर्थात जो स्त्री अपने जीवन काल में विधवा नहीं हुई है, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई है, तो उनका श्राद्ध किया जाता है. इसे मातृ नवमी भी कहते हैं.

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए -
बेलपत्र के सात पत्तों और सात कनेर को पुष्प को एक धागे में लपेटकर एक माला बनायें. शहद और लाल चंदन को मिलाकर पत्तों पर तिलक करें. आज सायंकाल से पहले अपनी मनोकामना का स्मरण करते हुए भगवान शिव को अर्पित करें.
आज की भविष्यवाणी - ग्रह नक्षत्रों की चाल बता रहे हैं कि पशुओं से संबंधित व्यापारियों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. जबकि, लोहा, सोना, चांदी, शीशा, स्टील के भाव में उतार-चढ़ाव रहेगा.

सोमवार की पूजा- विधि
सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें.
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.
शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं.
भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें.
भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें.
भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है. 
भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें.

श‍िव नामावली मंत्र
सोमवार को पूजा करते समय नामावली मंत्रों का जाप करना अधिक फलदायी माना जाता है.
।। श्री शिवाय नम:।।
।। श्री शंकराय नम:।।
।। श्री महेश्वराय नम:।।
।। श्री सांबसदाशिवाय नम:।।
।। श्री रुद्राय नम:।।
।। ओम पार्वतीपतये नम:।।
।। ओम नमो नीलकण्ठाय नम:।।

ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal: कैसा है आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल

Trending news