Aaj Ka Panchang 19 January: जानिए गुरुवार के पंचांग में शुभ मुहूर्त, समय, नक्षत्र और राहुकाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1535011

Aaj Ka Panchang 19 January: जानिए गुरुवार के पंचांग में शुभ मुहूर्त, समय, नक्षत्र और राहुकाल

Aaj Ka Panchang 19 January 2023: आज विक्रम संवत आनंद 2079 कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि बृहस्पतिवार है. द्वादशी तिथि अपराह्न 1 बजकर 19 मिनट तक उपरांत त्रयोदशी तिथि का आरंभ. आज सूर्योदय 6 बजकर 54 मिनट तक होगा. आज रात 11 बजकर 4 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा. साथ ही आज दोपहर बाद 3 बजकर 18 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा. 

Aaj Ka Panchang 19 January: जानिए गुरुवार के पंचांग में शुभ मुहूर्त, समय, नक्षत्र और राहुकाल

पटनाः Aaj Ka Panchang 19 January 2023: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है. आज गुरुवार का दिन है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. गुरुवार के दिन सच्चे दिल भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. साथ ही सभी कष्ट दूर हो जाते है. ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन जो भी लोग भगवान विष्णु जी की पूजा करते है और व्रत रखते है उनसे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और उन पर धन की वर्षा करती है. उन पर अपनी कृपा बना कर रखती है. बहुत लोग गुरुवार के दिन व्रत भी करते है.

आज विक्रम संवत आनंद 2079 कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि बृहस्पतिवार है. द्वादशी तिथि अपराह्न 1 बजकर 19 मिनट तक उपरांत त्रयोदशी तिथि का आरंभ. आज सूर्योदय 6 बजकर 54 मिनट तक होगा. आज रात 11 बजकर 4 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा. साथ ही आज दोपहर बाद 3 बजकर 18 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा. आज अभिजीत मुहूर्त 11:56 से 12 :48 तक रहेगा और राहुकाल दोपहर 01:30 बजे से 03 बजे तक रहेगा. 

आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2079
वार: बृहस्पतिवार
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि :- कृष्ण पक्ष द्वादशी
योग- ध्रुव
व्रत त्योहार : प्रदोष व्रत, तिल द्वादशी
ऋतु-सर्दी
नक्षत्र- ज्येष्ठा
करण- तैतिल
सूर्योदय: 6 बजकर 54 मिनट तक होगा. 
सूर्यास्त: 5 बजकर 44 मिनट तक होगा.
चन्द्रोदय - जनवरी 19 4:35 AM
चन्द्रास्त - जनवरी 19 2:55 PM 
आज का योग – अतिगंड 
अभिजीत मुहूर्त : 11:56 से 12 :48 तक
राहुकाल : दोपहर 01:30 बजे से 03 बजे तक
यमगण्ड काल- 6:19 से 8:32 तक रहेगा.

यह भी पढ़ें- Magh Gupta Navratri 2023: इस दिन से शुरू हो रही है माघ गुप्त नवरात्रि, जानिए कब है घट स्थापना

Trending news