रतन टाटा के वो 7 वचन, जो आपको आगे बढ़ने में सहायता करेंगी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2467343

रतन टाटा के वो 7 वचन, जो आपको आगे बढ़ने में सहायता करेंगी

Ratan Tata's 7 Wisdom Quotes: रतन टाटा साधारण पुरुष नहीं थे लेकिन बहुत ही सरल तरीके से तरक्की की इबारत लिखते चले गए. बिजनेस की प्रतिस्पर्धी दुनिया में उन्होंने बहुत ही सहजता से फॉरवर्ड प्लानिंग को अपना आधार बनाया और आज जहां उनका नाम है, वहां पहुंचना हर बिजनेसमैन का सपना होगा. 

रतन टाटा के विचार आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं (File Photo)

Ratan Tata Passes Away: प्रतिष्ठित भारतीय कारोबारी रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया. वे अब हम सब के बीच नहीं रहे, लेकिन वे अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं. रतन टाटा ने 1991 से 2012 तक टाटा समूह का नेतृत्व किया था. उनके दूरदर्शी नेतृत्व में, टाटा समूह ने टेटली, जगुआर लैंड रोवर और कोरस जैसे रणनीतिक अधिग्रहणों के साथ वैश्विक स्तर पर विस्तार किया. 2012 में सेवानिवृत्ति के बाद रतन टाटा ने अपने अंतिम समय तक सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाया. इस दौरान उन्होंने कई नए स्टार्टअप और शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित किया. उन्हें हमेशा से आम आदमी को प्रेरित करने के लिए जाना जाता रहा है. उनके मोटिवेशनल कोट्स के साथ हर व्यक्ति को आगे बढ़ने की सीख मिलती है.

READ ALSO: दोखमेनाशिनी रिवाज के अनुसार नहीं होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार, क्या है यह परंपरा?

आइए, जानते हैं रतन टाटा की कही कुछ ऐसी बातें, जो हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेंगी. 

1. अगर आप जीवन में तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए, लेकिन अगर आप जीवन में दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ चलिए.

2. लोहे को कोई भी नष्ट नहीं कर सकता है, लेकिन इसकी खुद की जंग इसे खराब कर सकती है. इसी तरह किसी व्यक्ति के खुद के माइंड सेट के अलावा उसे कोई खत्म नहीं कर सकता.

3. मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं रखता. पहले मैं फैसले लेता हूं, उसके बाद लिए गए फैसलों को सही बनाता हूं.

4. अवसरों के पैदा होने और उनके आपके पास आने का इंतजार न करें, अपने अवसरों को खुद बनाएं.

5. किसी खतरे को मोल न लेना ही सबसे बड़ा खतरा है. तेजी से बदलती इस दुनिया में फेल होने के लिए एकमात्र रणनीति किसी खतरे को न उठाना है.

READ ALSO: क्या होता है राजकीय शोक? रतन टाटा के निधन पर हेमंत सोरेन सरकार ने किया ऐलान

6. जीवन में आगे बढ़ने के लिए ऊंच-नीच दोनों होना बेहद जरूरी है, क्योंकि एक ईसीजी में भी सीधी लाइन का मतलब यही होता है कि हम जिंदा नहीं हैं.

7. चुनौतियों का सामना करने में दृढ़ और लचीला बनें, क्योंकि वे सफलता की आधारशिला हैं.

REPORT: AGENCY

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news