Pakur News: झारखंड के पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के शिव शीतला मंदिर प्रांगण में स्थित मां शाकंभरी देवी के मंदिर से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
Trending Photos
पाकुड़ः Pakur News: झारखंड के पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के शिव शीतला मंदिर प्रांगण में स्थित मां शाकंभरी देवी के मंदिर से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सुबह जब लोग पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मां शाकंभरी देवी के मंदिर के मुख्य द्वार के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है और प्रतिमा पर पहनाया गया लाखों के आभूषण गायब है. वहीं चोरी की घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया.
सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद सहदल बल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. मौके पर मौजूद लोगों में काफी आक्रोश भी देखा गया. मौके पर मौजूद मंदिर के पुरोहित बृजभूषण मिश्रा ने बताया कि मां शाकंभरी के मंदिर में अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए मां के सोने और चांदी के गहने लेकर फरार हो गए हैं. लगे सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
बताया जा रहा है कि मंदिर से लगभग 4 से 5 लाख के गहने की चोरी हुई है. मौके पर मौजूद कई भक्तों के द्वारा बताया गया कि चोरों के द्वारा चार गेट का ताला तोड़ा गया है और इसके साथ-साथ मंदिर के अंदर रखें 3 से 4 किलो का चांदी का त्रिशूल, चांदी और सोने के गहने की चोरी की गई है. नगर थाना प्रभारी ने जानकारी बताया है कि मंदिर में चोरी हुई है.. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी को भी छेड़छाड़ किया गया है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जल्द उद्भेदन किया जायेगा.
वहीं बताते चले कि शिव शीतला मंदिर प्रांगण में पुलिस का टीओपी भी है और यहां पुलिस के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहते हैं. इसके बावजूद चोरी की घटना होना दुखद है. लोगों ने चोरी की घटना का जल्द उद्भेदन कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग किया..
इनपुट- सोहन प्रमाणिक
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!