Bihar Crime: बिहार के नालंदा में एसआई नित्यानंद यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस विभाग ने घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच का भरोसा दिलाया है.
Trending Photos
Bihar Crime News: नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के चिकसौरा थाना में तैनात एसआई नित्यानंद यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. 112 पुलिस में कार्यरत एसआई यादव पिछले दो वर्षों से चिकसौरा थाना में अपनी सेवा दे रहे थे. उनकी मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले की जांच जारी है और पुलिस विभाग ने घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच का भरोसा दिलाया है. मृतक एसआई के पुत्र ने बताया कि नित्यानंद यादव ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने बैरक में सोने चले गए, उसी दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Today: सब काम छोड़कर पहले ये रिपोर्ट पढ़ लीजिए, क्योंकि बदलेगा मौसम, बिगड़ेंगे हालात!
ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी
उन्होंने आगे बताया कि एसआई को शुगर की भी शिकायत थी. एसआई नित्यानंद यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान चिकसौरा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके सहकर्मियों ने उन्हें एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में याद किया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: 14-15 जनवरी किसी तरह निकल गए, लेकिन आगे होगी बड़ी मुश्किल! मौसम विभाग की रिपोर्ट पढ़ लीजिए
जांच में जुटी पुलिस
उनकी अचानक मौत से न केवल पुलिसकर्मियों बल्कि स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है. लोग एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के मौत से दुखी है. वहीं, पुलिस एसआई के मौत की जांच में जुटी है.
इनपुट - ऋषिकेश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!