बगहा में बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप, हाई टेंशन तार गिरने से किशोरी की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1340352

बगहा में बिजली विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप, हाई टेंशन तार गिरने से किशोरी की मौत

बगहा में बिजली का तार गिरने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया.

(फाइल फोटो)

Bagaha: बिहार के बगहा में बिजली का तार गिरने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. 

बिजली के तार की चपेट में आने से मौत
दरअसल यह घटना बगहा के चिउटहा थाना क्षेत्र के जिमरी नौतनवा पंचायत के जिमरी गांव की है. यहां पर 11 वोल्ट का बिजली का तार गिरने से एक किशोरी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि घर के बाहर बच्ची झाड़ू लगा रही थी, तभी अचानक हाई टेंशन बिजली का तार टूट कर गिर गया.  जिसके संपर्क में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.  किशोरी की पहचान जिमरी नौतनवा पंचायत के जिमरी गांव निवासी राजकुमार राम के 14 साल की बेटी शकुंतला कुमारी के रूप में हुई है. घटना के दौरान ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
इस मामले की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, परिजनों को बिजली विभाग से मुआवजे की उम्मीद है. हालांकि घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. 

अक्सर होती हैं इस प्रकार की घटनाएं
बता दें कि इलाके में कई जगह बिजली के इसी तरह से पड़े रहते हैं.  बिजली के तार पेड़ों और लोगों के घरों से सटे हुए हैं.  जिसके कारण कई बार ऐसे हादसों में कई लोगों की  जान जा चुकी है, लेकिन बिजली विभाग की ओर से अनदेखी कर महज खानापूर्ति की जाती है.  

ये भी पढ़िये: AIIMS Recruitment 2022: एम्स में निकली बंपर भर्ती, 7वें वेतन आयोग के आधार पर मिलेगी सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स

Trending news