मुजफ्फरपुर डीएम बोले- जिला प्रशासन स्वच्छ,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए है कटिबद्ध
Advertisement

मुजफ्फरपुर डीएम बोले- जिला प्रशासन स्वच्छ,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए है कटिबद्ध

मतगणना स्थल बी वी कॉलेजिएट व महिला शिल्प महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में है. नगर परिषद साहेबगंज में कुल वाडो की संख्या 26, कुल मतदान केन्द्र 45 व कुल मतदाताओं की संख्या 30454 है.

मुजफ्फरपुर डीएम बोले- जिला प्रशासन स्वच्छ,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए है कटिबद्ध

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर नगर निगम के प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मी मतदान स्थल के लिए रवाना हुए है. आधा दर्जन नगर पंचायत और नगर परिषद में चुनाव होगा. नगर निगम चुनाव को लेकर डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है.

जिले के इन केंद्रों पर होगा मतदान
मुजफ्फरपुर नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए मुजफ्फरपुर जिले में प्रथम चरण के मतदान के कल होना है. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक नगर परिषद साहेबगंज,नगर पंचायत सकरा,नगर पंचायत मीनापुर,नगर पंचायत तुर्की कुढ़नी,नगर पंचायत बरूराज व नगर पंचायत सरैया के लिए मतदान तथा दिनांक 20 दिसंबर 2022 को मतगणना निर्धारित है. जिला प्रशासन स्वच्छ,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है. 

बता दें कि मतगणना स्थल बी वी कॉलेजिएट व महिला शिल्प महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में है. नगर परिषद साहेबगंज में कुल वाडो की संख्या 26, कुल मतदान केन्द्र 45 व कुल मतदाताओं की संख्या 30454 है. सात ही नगर पंचायत, सकरा में कुल वाडो की संख्या 11,कुल मतदान केन्द्र 15 कुल मतदाताओं की संख्या 9558 है. नगर पंचायत,तुर्की कुढ़नी में कुल वाडो की संख्या 11,कुल मतदान केन्द्र 15 व कुल मतदाताओं की संख्या 9092 है. नगर पंचायत,सरैया में कुल वाडो की संख्या 12,कुल मतदान केन्द्र 18 व कुल मतदाताओं की संख्या 12078 है. नगर पंचायत,मीनापुर में कुल वाडो की संख्या 18,कुल मतदान केन्द्र 27 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 18349 है.नगर पंचायत,बरूराज में कुल वाडो की संख्या 18,कुल मतदान केन्द्र 26 एवं कुल मतदाताओं की संख्या 18449 है. समाहरणालय परिसर स्थित नये सभाकक्ष के उपरी हॉल में जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0621-2211510, 0621-2246002, 0621-2246003, 0621-2211512 कार्यरत रहेगा.

इनपुट- मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए- बेगूसराय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश का पुतला फूंका, मांगा इस्तीफा

Trending news