स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अंतर्राज्यीय नौका दौड़ प्रतियोगिता, झारखंड का रहा दबदबा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1302644

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अंतर्राज्यीय नौका दौड़ प्रतियोगिता, झारखंड का रहा दबदबा

नौका दौड़ प्रतियोगिता के महिला वर्ग में जहां झारखंड ने प्रथम, बिहार ने द्वितीय एवं छत्तीसगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं पुरुष वर्ग में झारखंड ने प्रथम, छत्तीसगढ़ ने द्वितीय एवं बिहार ने तृतीय स्थान हासिल किया. ऐसे में दोनों ही फॉर्मेट में झारखंड अव्वल रहा. 

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अंतर्राज्यीय नौका दौड़ प्रतियोगिता, झारखंड का रहा दबदबा

मोतिहारी : मोतिहारी की आत्मा कहे जाने वाली मनोरम मोतीझील में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की पहल पर आजादी का 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर अंतर्राज्यीय नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 

अंतर्राज्यीय नौका दौड़ प्रतियोगिता में 60 महिला, पुरुष प्रतिभागी हुए शामिल 
इस अंतर्राज्यीय नौका दौड़ प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के 60 प्रतिभागी महिला/ पुरुष शामिल हुए. झारखंड टीम के कैप्टन दिवाकर, छत्तीसगढ़ टीम के कैप्टन चेतन एवं बिहार टीम के कैप्टन अनिरुद्ध कुमार, ड्रैगन बोट सचिव पंकज कुमार ज्योति एवं कैकिग कोनाई सिद्धार्थ कुमार के देखरेख में मोतिझील में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

नौका दौड़ पुरुष वर्ग में झारखंड ने पाया प्रथम स्थान 
अंतर्राज्यीय 200 मीटर नौका दौड़ पुरुष वर्ग में झारखंड ने प्रथम, छत्तीसगढ़ ने द्वितीय एवं बिहार ने तृतीय स्थान हासिल किया. 

नौका दौड़ महिला वर्ग में भी झारखंड का रहा दबदबा 
वहीं महिला 200 मीटर नौका दौड़ में झारखंड ने प्रथम, बिहार ने द्वितीय एवं छत्तीसगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. दोनों ही फॉर्मेट में झारखंड ने अपना दबदबा कायम रखा. जबकि छत्तीसगढ़ और बिहार का प्रदर्शन भी इस प्रतियोगिता में बेहतरीन रहा. 

जिलाधिकारी द्वारा मेडल एवं विजेता कैप्टन को कप प्रदान किया गया
नौका दौड़ प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा मेडल एवं विजेता कैप्टन को कप प्रदान किया गया. मोतीझील में नौका दौड़ प्रतियोगिता को देखकर दर्शक गण काफी प्रसन्न हुए. इस प्रकार की अनोखी प्रतियोगिता को देखकर जिलेवासी काफी प्रभावित हुए एवं जिलाधिकारी द्वारा किए गए कार्यों सराहना की. नौका दौड़ प्रतियोगिता के महिला वर्ग में जहां झारखंड ने प्रथम, बिहार ने द्वितीय एवं छत्तीसगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं पुरुष वर्ग में झारखंड ने प्रथम, छत्तीसगढ़ ने द्वितीय एवं बिहार ने तृतीय स्थान हासिल किया. ऐसे में दोनों ही फॉर्मेट में झारखंड अव्वल रहा. 

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ऐसा होगा नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल, महागठबंधन के इन दलों के हिस्से में आएंगे इतने मंत्रालय

Trending news