शादी की खुशियों में बाढ़ ने फेरा पानी, फिर नाव के सहारे ससुराल पहुंची दुल्हन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar934032

शादी की खुशियों में बाढ़ ने फेरा पानी, फिर नाव के सहारे ससुराल पहुंची दुल्हन

Gopalganj Samachar: बीते शुक्रवार के दिन एक घर में शादी थी. लोग उत्साह के साथ बारात के दरवाजे पर आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बारात के पहुंचने से पहले ही गांव में बाढ़ आ गई. 

 

नाव के सहारे ससुराल पहुंची दुल्हन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gopalganj: नेपाल के तराई इलाकों में भारी बारिश के चलते गंडक नदी का जलस्तर एक फिर बढ़ा है. इसी क्रम में गोपालगंज के सदर और मांझा प्रखंड के दर्जनों गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. 

गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है और सड़कों पर बाढ़ का पानी भरा हुआ है. ऐसी हालत में जहां बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में परेशानी हो रही है, वहीं शादी समारोह के आयोजन में भी बाधा आ रही है. ऐसा ही एक नजारा मांझा प्रखंड के निमुईया गांव में देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- Bettiah: प्रशासन ने मुंह फेरा तो लोगों ने खुद निकाला बाढ़ से बचने का उपाय, कुछ ऐसे किया अजूबा

दरअसल, बीते शुक्रवार को एक घर में शादी थी. लोग उत्साह के साथ बारात के दरवाजे पर आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बारात के पहुंचने से पहले ही गांव में बाढ़ आ गई. जिसके चलते बाढ़ के पानी में घिरने के बाद मजबूर गांव वालों ने ट्रैक्टर के सहारे सभी बारातियों को लड़कीवालों के घर पहुंचाया. उसके बाद आज लड़की की विदाई हुई और दूल्हा-दुल्हन को सामान सहित नाव के सहारे गांव से बाहर निकाला गया. 

Trending news