Bihar News: बिहार में बिना वैध दस्तावेजों के यात्रा करने के आरोप में दो अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी मधुबनी पुलिस ने दी है. दोनों से पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की.
Trending Photos
Two US Citizens Arrested: बिहार के मधुबनी जिले में एक महिला समेत दो अमेरिकी नागरिकों को कथित तौर पर बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक कैलिफोर्निया के निवासी हैं. पुलिस ने दो स्थानीय लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने भारत-नेपाल सीमा के पास जयनगर इलाके में उनके ठहरने के दौरान उन्हें सहायता प्रदान की थी.
पुलिस के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 48वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार दोपहर को जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र की बेतोंहा सीमा चौकी के पास दो अमेरिकी नागरिकों को उस समय को रोका जब वे भारत से नेपाल जा रहे थे.
जयनगर के पुलिस उपाधीक्षक अंकुर कुमार ने बताया कि उन्हें एसएसबी जवानों ने उस समय पकड़ा जब वे बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक पति-पत्नी हैं. नेपाल में जन्मी महिला ने अमेरिकी नागरिक से शादी करने के बाद अमेरिका की नागरिकता ले ली थी. दोनों से पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की.
यह भी पढ़ें:'बिहार में जितना पैसा मिलता है, उतने में..',घर से दिल्ली जा रहे मजदूरों का छलका दर्द
उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें साजो-सामान उपलब्ध कराने के आरोप में दो स्थानीय लोगों को भी पकड़ा गया है.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें:'लालू यादव और BJP की लड़ाई बिहार को ये कहां ले आई', PK का विरोधियों पर प्रचंड प्रहार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!