Ayushman Card: अब फटाफट बनवा लें आयुष्मान कार्ड, सरकार चला रही मेगा अभियान, पांच दिन बाद अंतिम तारीख
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2353648

Ayushman Card: अब फटाफट बनवा लें आयुष्मान कार्ड, सरकार चला रही मेगा अभियान, पांच दिन बाद अंतिम तारीख

Ayushman Card: आप भी बनवाना चाहते है आयुष्मान कार्ड तो अब देर न करें. जिला प्रशासन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप चला रही है. सरकारी राशन दुकानों पर कैंप लगाया गया है. जो 31 जुलाई तक चलेगा. 

अब फटाफट बनवा लें आयुष्मान कार्ड

मधेपुरा: Ayushman Card: बिहार के मधेपुरा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिलेभर में कुल पात्र लाभुकों की संख्या 18 लाख 26 हजार 680 है. लोकसभा चुनाव से पहले तक 7 लाख एक हजार कार्ड बनाया चुका है. शेष सभी लाभार्थियों के लिए जिले के सभी जन वितरण प्रणाली केन्द्रों पर सीएससी संचालकों के सहयोग से 18 जुलाई से आयुष्मान कार्ड बनाने का मेगा अभियान क्रियान्वित किया जा रहा है. 

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 31 जुलाई तक मेगा अभियान 
यह जानकारी गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद ने दी. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 31 जुलाई तक मेगा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 24 जुलाई तक 18,998 कार्ड बन चुके हैं. गुरुवार को ढ़ाई बजे तक 11,399 कार्ड बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य शत-प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का है. इसके लिए जिलेभर में कुल 548 एक्टिव यूजर आईडी लगाए गए हैं. जिसमें वसुधा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई, पंचायत कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, राजस्व कर्मचारी, कौशल युवा केंद्र के कार्यपालक सहायक और कौशल युवा केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर को लगाया गया है.

प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज 
इस कार्य लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई भी जा रही है. डीडीसी ने कहा कि वैसे लाभार्थी जिनके पास राशन कार्ड है और उन्होंने अपना आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बनाया है, तो वे अपने जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज किसी भी सरकारी अस्पताल अथवा योजना अंतर्गत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में करवाया जा सकता है. इस दौरान सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर, डीपीएम प्रिंस कुमार भी मौजूद रहे.
इनपुट- शंकर कुमार, मधेपुरा 

यह भी पढ़ें- Bihar Weather: कुछ देर में बरसेंगे बादल! 5 जिलों में झमाझम बारिश के आसार, अब सावन आएगा झूम के?

Trending news