Bihar Lok Sabha Election Result 2024: क्या PM पद के लिए फिर पलट जाएंगे नीतीश कुमार? अटकलबाजी के बीच JDU का आ गया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2280057

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: क्या PM पद के लिए फिर पलट जाएंगे नीतीश कुमार? अटकलबाजी के बीच JDU का आ गया बड़ा बयान

Bihar Lok Sabha Election 2024: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने साफ कहा कि पीएम पद के ऑफर मिलने पर भी इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार नहीं जाएंगे. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस परिवारवाद से आगे सोचते ही नहीं है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

JDU News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार (4 जून) को सामने आ चुके हैं.  बीजेपी को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं. हालांकि, NDA ने 291 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. एनडीए में शामिल चंद्रबाबू नायडू की TDP 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश कुमार की JDU 12 सीटों के साथ NDA में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई हैं. दोनों ही पार्टियां किंगमेकर की भूमिका में हैं. नीतीश कुमार की पलटी मारने वाली आदत को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री पद दे दिया जाए, तो वह पलटी मार सकते हैं. इसको लेकर अब जेडीयू की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.  

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इस तरह की अटकलों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब किसी भी परिस्थिति में इंडिया गठबंधन में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सच है कि इंडिया गठबंधन को नीतीश कुमार ने ही आकार दिया था. आज इंडिया गठबंधन का जो प्रदर्शन है वह हमारे नेता नीतीश कुमार की देन है. उन लोगों को एक जुट किया था. लेकिन कांग्रेस के लोग परिवारवाद से आगे सोचते ही नहीं है. जेडीयू नेता ने कहा कि कांग्रेस अगर परिवारवाद से अलग सोची होती तो आज यह हालत नहीं होती. उन्होंने साफ कहा कि पीएम पद के ऑफर मिलने पर भी इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election Result 2024: चुनाव में कमल क्या मुरझाया, JDU ने शुरू कर दिया मोलभाव, बयानबाजी ने बढ़ाया पारा

दूसरी ओर बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने से इंडिया गठबंधन को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने का रास्ता नजर आने लगा है. इंडिया गठबंधन की ओर से बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए प्रयास शुरू हो चुके हैं. महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद यादव का कहना है कि वह नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को इंडिया गठबंधन के साथ आने का निमंत्रण देते हैं. वहीं बीजेपी ने भी तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज (बुधवार, 5 जून) को दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलाई है. नतीजों से साफ हो गया कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को सहयोगियों को खुश करके अपना काम करना होगा. मंगलवार (4 जून) की शाम को पीएम मोदी के द्वारा बीजेपी मुख्यालय से दिए गए भाषण में इसकी झलक भी नजर आई.

Trending news