Lok Sabha Election 2024: बिहार में बीजेपी की ओर से जल्द ही ऑपरेशन यादव शुरू होने वाला है. वोट बैंक में सेंधमारी के लिए बिहार बीजेपी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को बुलाया है. आगामी 18 जनवरी को मोहन यादव पटना आने वाले हैं.
बीजेपी ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
क्लीन स्वीप करने के लिए बीजेपी की नजर नीतीश कुमार के अलावा लालू यादव के वोटबैंक पर है.
बीजेपी ने राजद के यादव वोटबैंक में सेंधमारी का मास्टर प्लान तैयार किया है.
बिहार बीजेपी ने इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पटना बुलाया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आगामी 18 जनवरी को पटना आने वाले हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम के पटना आगमन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.
पटना एयरपोर्ट पर ही मोहन यादव का जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल जाएंगे.
इसके बाद सीएम मोहन यादव इस्कॉन टेम्पल जाएंगे. वहां भगवान कृष्ण का दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे.
मोहन यादव पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित तमाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि बिहार सरकार की जातीय गणना रिपोर्ट में यादवों की आबादी सबसे अधिक 14.26 प्रतिशत है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़