Lok Sabha Election 2024: बीजेपी-आजसू में बंट गई सीट, 13 और 1 पर बनी सहमति, पढ़ें पूरी खबर
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी-आजसू में बंट गई सीट, 13 और 1 पर बनी सहमति, पढ़ें पूरी खबर

Jharkhand Lok Sabha Election 2024: बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि यह गठबंधन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 14 में से 14 संसदीय क्षेत्रों (Lok Sabha Election 2024) पर गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीतकर 4 जून को 400 के पार लक्ष्य को हासिल करेंगे.

झारखंड में लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए झारंखड में बीजेपी और आजसू के बीच सीटों का तालमेल हो गया है. बीजेपी जहां राज्य की 13 सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन 1 सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट लिखा. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि बीजेपी ने झारखंड की जनता के हित में बीजेपी और आजसू के पुराने, नैसर्गिक गठबंधन के तहत इस बार लोकसभा के चुनाव में झारखंड के 13 लोकसभा संसदीय क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और एक संसदीय क्षेत्र गिरिडीह में आजसू पार्टी को लड़वाने का फैसला किया है. 

14 में से 14 संसदीय क्षेत्रों पर जीतेंगे- बीजेपी
बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि यह गठबंधन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 14 में से 14 संसदीय क्षेत्रों (Lok Sabha Election 2024) पर गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीतकर 4 जून को 400 के पार लक्ष्य को हासिल करेंगे.

झारखंड में बीजेपी और आजसू का गठबंधन
बीजेपी ने गिरिडीह को अपनी गठबंधन सहयोगी आजसू पार्टी के लिए छोड़कर 13 सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. साल 2019 के चुनाव में गिरिडीह (Giridih Lok Sabha Seat) से चंद्रप्रकाश चौधरी ने जीत दर्ज की थी. झारखंड में बीजेपी और आजसू का गठबंधन है.

2019 में बीजेपी ने 11 सीट की थीं हासिल
साल 2019 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) में बीजेपी ने 11 सीट हासिल की थीं. जबकि, आजसू पार्टी, कांग्रेस और झामुमो ने राज्य में एक-एक सीट पर जीत दर्ज की थी. 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: NDA और इंडी गठबंधन के 3 उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल

14 सीटों के लिए 13 मई से 4 चरणों में होगी वोटिंग 
बता दें कि झारखंड में लोकसभा (Lok Sabha Election) की 14 सीटों के लिए वोटिंग 13 मई से 4 चरणों में होगी. प्रदेश में 2.54 करोड़ से अधिक वोटर हैं, जिनमें 1.29 करोड़ पुरुष, 1.24 करोड़ महिलाएं और 413 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें:झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद राम टहल कांग्रेस में शामिल

Trending news