Bihar NDA Government: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नई वेकेंसी की घोषणा से संबंधित जानकारी 'एक्स' पर दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देशानुसार 30,547 नए पदों की स्वीकृति प्रदान किया.
Trending Photos
Bihar NDA Government: बिहार में नई सरकार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. फ्लोर टेस्ट से पहले एनडीए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शनिवार (10 फरवरी) को अलग-अलग विभागों में कुल 30,547 नए पदों की स्वीकृति दी है.
मैंने मा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देशानुसार 30,547 नए पदों की स्वीकृति प्रदान किया।@NitishKumar#Vacancy #Samratchoudhary #Bihar #NitishKumar pic.twitter.com/leI9hB4tNy
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) February 10, 2024
बता दें कि सम्राट चौधरी ने कुछ दिन पहले यह घोषणा की थी कि उनकी सरकार ने बिहार में 94 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा है. नई वेकेंसी की घोषणा को उसी दिशा में लिया गया एक कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Ranchi: धीरज साहू से ED ने 11 घंटे की पूछताछ, कांग्रेस MP बोले- BMW कार मेरी नहीं
चौधरी ने लिखा कि पहली से पांचवीं कक्षा विद्यालय अध्यापक के 11,039 पद, छठी से आठवीं कक्षा विद्यालय अध्यापक के 5,957 पद, 9वीं से 10वीं कक्षा के अध्यापकों के 4,316 पद और 11वीं और 12वीं के अध्ययापको के 4,074 पद शामिल हैं. इसके अलावा विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में 2,338 पद, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 1,114 पद और श्रम संसाधन विभाग में 770 पदों का सृजन किया गया है.