Katihar Latest News: कटिहार में स्मैक के लत में डुबे एक युवक ने सोशल मीडिया पर कहा कि अब किसी को स्मैक नहीं लेने दूंगा. मैं आत्महत्या कर सकता हूं. कटिहार पुलिस जांच में जुटी.
Trending Photos
Katihar News: कटिहार जिले के आजमनगर और सालमारी थाना क्षेत्र के कई चौक-चौराहों पर सैकड़ों दुकान हैं, जिनमें से कई दुकानें ऐसी हैं जिनके पास ना तो लाइसेंस है और ना ही किसी भी तरह के ऑथेंटिक दस्तावेज. ऐसे ही कुछ दुकानों में स्मैक, शराब, नशीली पदार्थ और प्रतिबंधित दवाइयों का बिक्री जोरों से किया जा रहा है. यही कारण है कि आजमनगर और सालमारी थाना क्षेत्र के सैकड़ों नवयुवकों का भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर होते दिख रहा है. नशीली पदार्थ का सेवन करके कई युवाओं के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है.
दरअसल, एक युवक ने सोशल मीडिया पर स्मैक के नशे में बर्बाद होने की कहानी बताते हुए कहा कि मैं खुद स्मैक के आदी हो चुका हूं. आज के बाद स्मैक नहीं लूंगा और ना ही किसी को लेने दूंगा. साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट पर आत्महत्या करने की बात करते हुए कहा कि कटिहार जिला अंतर्गत आजमनगर प्रखंड के मीनापुर के समीप फुटानी चौक पर स्मैक का धंधा जोरों से फल फूल रहा है.
वहीं, दूसरी तरफ कुमार मंगल के ट्विटर अकाउंट के जरिए कटिहार पुलिस, डीजीपी बिहार और अन्य वरीय अधिकारियों को ट्वीट कर उक्त मामले की जानकारी दी, जिसके बाद कटिहार पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी इस नशे की लत का शिकार हो रहे हैं. यही कारण है कि नशीली पदार्थों के सेवन करने वाले लोग विभिन्न प्रकार के बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:प्रशांत अभी पॉलिटिक्स में 'किशोर', नीरज कुमार ने जनसुराज के सूत्रधार को घेर लिया
ध्यान दें कि युवा पहले तो शौकिया तौर पर चरस, गांजा, हिरोइन, शराब और अन्य कई प्रतिबंधित दवाइयों के साथ कई अन्य नशीली पदार्थों का सेवन करते हैं. बाद में से वह इसके आदी हो जा रहे हैं. इससे उनके परिवार के लोग तो चिंतित रहते ही हैं. अवैध रूप से बेचे जा रहे नशीली पदार्थ के विक्रेताओं के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. चंद रुपयों की लालच में दुकानदार किशोर और युवाओं को दवाई समेत अन्य नशीली पदार्थों को मुहैया करा रहे हैं.
रिपोर्ट: रंजन कुमार
यह भी पढ़ें:पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बीच चर्चा में स्वीटी सहारावत, जानिए कौन?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!