Trending Photos
Ranchi: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के रविवार को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये जाने के बाद जांच का आदेश दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद ओवैसी मंदार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार के लिहाज से झारखंड आये थे.
रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कहा, 'घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त समिति जांच के लिए बनाई गई है.' उन्होंने कहा कि रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी वीडियो के तकनीकी पहलुओं की तफ्तीश के लिए एक टीम बनाई है. एआईएमआईएम की झारखंड इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद शाकरी ने कहा कि यह पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश है.
उन्होंने कहा, 'हमारे किसी कार्यकर्ता ने ऐसे नारे नहीं लगाये. अगर ऐसी कोई घटना घटी है तो प्रशासन को इसमें शामिल लोगों को फौरन गिरफ्तार करना चाहिए.'
चुनाव प्रचार के लिए आएं हैं असदुद्दीन ओवैसी
रांची में मांडर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से निष्कासित निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी आएं थे. अपनी चुनावी सभा में दो टूक कहा, 'अगर कोई भाजपा को, नरेंद्र मोदी को जीत दिला रहा है तो उसका नाम कांग्रेस पार्टी है. ये कमजोर हो चुके हैं, इतने कमजोर हो चुके हैं कि इनके नेता को दिल्ली में ईडी (प्रवर्तन निदेशलय) पूछताछ के लिए बुलाती है तो सौ लोगों को दिल्ली में जमा नहीं कर पाते हैं.'
(इनपुट: भाषा)