Trending Photos
Ranchi: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खबर ईशान किशन की फॉर्म को लेकर आई है. उन्हने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली है. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया.
अपनी अर्धशतकीय पारी के बारे में ईशान ने कहा , 'मेरा लक्ष्य शुरू ही से गेंदबाजों पर दबाव बनाना और पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना था . मैने ढीली गेंदों को नसीहत दी और रनगति को आगे बढ़ाया.' रूतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज करने वाले ईशान ने स्वीकार किया कि नियमित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा के लौटने पर उनके लिये यह मौका मिलना मुश्किल होगा और वह इसकी अपेक्षा भी नहीं करते .
उन्होंने कहा,'राहुल और रोहित विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और इतने अनुभवी है . मैं इसकी अपेक्षा भी नहीं करता कि उनके लौटने पर मुझे पारी की शुरूआत करने का मौका मिलेगा . मेरा काम जब भी मौका मिले, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है . बाकी चयनकर्ताओं का काम है.'
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वान डेर डुसेन ने कहा कि आईपीएल में खेलने का उनके खिलाड़ियों को काफी फायदा मिला है और जीत में इसकी अहम भूमिका रही. उन्होंने कहा,'निश्चित तौर पर दो महीने यहां रहने से हम हालात के अनुकूल जल्दी ढल सके . इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों के बारे में भी पता था तो रणनीति बनाने में मदद मिली.'
मिलर के साथ अपनी साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, 'डेविड ने आईपीएल वाली लय यहां भी जारी रखी और गेंदबाजों पर शुरू से दबाव बनाया. उसके आक्रामक खेलने से मुझे क्रीज पर जमने में मदद मिली. हमने स्ट्राइक रोटेट करते हुए पारी को आगे बढ़ाया और अंत तक डटे रहे . मैं खुशकिस्मत था कि मुझे जीवनदान मिला और मैं उसे भुना सका.'
(इनपुट: भाषा)