Anant Singh News: जेल जाते समय अनतं सिंह ने पत्रकारों से कहा कि वह हमेशा से नियमों का पालन करते आए हैं. क्योंकि नियम किसी व्यक्ति विशेष के न होकर सरकार के होते हैं और नियमों का पालन करना ही होता है.
Trending Photos
Anant Singh Jail: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह एक बार फिर से बेउर जेल पहुंच गए हैं. दरअसल, मोकामा में बुधवार (22 जनवरी) को हुई गोलीबारी मामले में अनंत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इसी मामले में पूर्व विधायक ने आज (शुक्रवार, 24 जनवरी) को बाढ कोर्ट में सरेंडर किया था. सरेंडर के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजा है. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह ने कहा कि सरकार के नियम का पालन करना है, इसलिए सरेंडर हुए हैं. कोर्ट के आदेश पर जब पत्रकारों ने अनंत सिंह से पूछा कि आपको अदालत ने जेल भेज दिया है, तो पूर्व विधायक ने कहा कि वह हमेशा से नियमों का पालन करते आए हैं. क्योंकि नियम किसी व्यक्ति विशेष के न होकर सरकार के होते हैं और नियमों का पालन करना ही होता है.
जेल जाने के लिए पुलिस वैन में बैठते समय पूर्व विधायक ने कहा कि हम पर FIR की गई थी इसलिए हमने सरेंडर कर दिया. अब जेल जा रहे हैं. जो नियम है, हम उन सभी नियमों का पालन करते हैं. अदालत ने जेल भेजा है इसलिए अब जेल जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस वैन उन्हें लेकर आगे बढ़ गई. वहीं इस मामले में एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जा रही थी. इस घटना में रौशन और सोनू सिंह की गिरफ्तारी हुई है. जिसके बाद अनंत सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि अनंत सिंह फरार थे, लेकिन पुलिस के दबिश के कारण बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- अनंत सिंह से जब पत्रकार ने पूछा कैसे हुआ था हमला? दिया ऐसा जवाब कि हंसी छूट जाएगी
बता दें कि एके-47 राइफल और बुलेटप्रूफ जैकेट मामले में पटना हाईकोर्ट ने पिछले साल अगस्त में ही बाहुबली नेता अनंत सिंह को बरी किया था. इसके बाद उन्हें बेउर जेल से रिहा किया गया था. इसी मामले में निचली अदालत ने उन्हें इन मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई थी. अनंत सिंह की रिहाई का फैसला आते ही उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था. बाढ़ में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए थे और जमकर आतिशबाजी की थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!