Jehanabad News: जहानाबाद में एडीएम जांच विनय कुमार ने बीजेपी नेता राकेश कुमार पर धमकाने का आरोप लगाया है. एडीएम जांच ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, बीजेपी नेता ने जांच को रोककर रखने लगाया आरोप है.
Trending Photos
Jehanabad: बिहार के जहानाबाद समाहरणालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब एडीएम जांच विनय कुमार और बीजेपी नेता के बीच तीखी नोंकझोक हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि उपविकास आयुक्त धनंजय कुमार को आकर बीच बचाव करना पड़ा. इस घटना को लेकर एडीएम जांच विनय कुमार ने बीजेपी नेता राकेश कुमार पर प्राथमिकी के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. जिसमें राकेश कुमार पर कार्यालय में घुस कर गाली गलौज करने, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि एडीएम अपने दफ्तर में बैठक कर काम निपटा रहे थे. इसी दौरान घोसी थाना क्षेत्र के सोनवां गांव निवासी राकेश कुमार एक केस के मामले को लेकर जांच एडीएम के कार्यालय में आए और हंगामा शुरू कर दिया. जांच एडीएम ने बताया कि पहले से उनपर पंचायत तकनीकी कर्मी रंजीत कुमार की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसकी जांच अभी ही चल रही है.
एडीएम विनय कुमार ने बताया कि राकेश कुमार चाहते हैं कि जांच मेरे पक्ष में हो और रंजीत कुमार पर कार्रवाई हो. लेकिन हम लोग निष्पक्षता के साथ जांच कर रहे हैं. इसको लेकर राकेश कुमार की तरफ से बार-बार फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर धमकी दी जाती रही है. 12 दिसंबर, 2024 दिन गुरुवार को वे कार्यालय में आए और बात ही बात में उग्र हो गए. मुझे बदमाश समेत समेत अन्य आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर हंगामा करने लगे. इसके बाद मेरे द्वारा सुरक्षा कर्मी को बुलाया गया और उन्हें दफ्तर से बाहर कर नगर थाने में उनके विरोध सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह नया धमाका, 'भतार लागे सीढ़ी नियन' यूट्यूब पर ट्रेंड
वहीं फरियादी राकेश कुमार का आरोप है कि उनके गांव की रैयती जमीन पर नाली का निर्माण कर तकनीकी कर्मी रंजीत कुमार ने सात लाख 15 हजार रुपये की निकासी कर ली है. इस मामले को लेकर उन्होंने पंचायत राज विभाग के संयुक्त सचिव से लिखित शिकायत की थी. जिसपर बर्खास्तगी का आदेश जिला को प्राप्त हो चुका है, लेकिन पिछले चार माह से एडीएम जांच मामले को दबाए बैठे हैं. इसी मामले में फरियाद लेकर उनके पास पहुंचा था, जिस पर वे आग बबूला हो गए और मुझे गोली मारने की धमकी दी.
रिपोर्ट: मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें:ऑन स्क्रीन बीवी की खूबसूरती पर फिदा हो गए खेसारी! 'रोटिया जरsता' गाना उड़ा रहा गर्दा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!