Jharkhand News: धनबाद हिंसक झड़प का आरोपी JMM नेता कारू यादव गिरफ्तार, बिहार के जमुई से पकड़ा गया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2604477

Jharkhand News: धनबाद हिंसक झड़प का आरोपी JMM नेता कारू यादव गिरफ्तार, बिहार के जमुई से पकड़ा गया

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में हुए हिंसक झड़प मामले का मुख्य आरोपी जेएमएम नेता कारू यादव को पुलिस ने बिहार के जमुई से गिरफ्तार कर लिया है.

कारू यादव

धनबाद: धनबाद जिले के धर्माबांध ओपी के बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 अंतर्गत बाबुडीह में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी में वर्चस्व को लेकर हुए हिंसक झड़प,बमबाजी,गोलीबारी और एसडीपीओ बाघमारा पर हमला मामले के मुख्य आरोपी जेएमएम नेता कारु यादव को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कारू यादव को बिहार के जमुई से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कारु यादव के साथ SDPO पर पत्थरबाजी करने वाले उसके भतीजे रोशन यादव सहित नरेश यादव और बजरंगी पासवान को भी गिरफ्तार किया है. घटना के लगभग 1 सप्ताह बाद पुलिस को यह सफलता मिली है.

 गिरफ्तार कारू यादव को पुलिस की टीम मधुबन थाना लेकर पहुंची. जहाँ मधुबन थाना से जेएमएम नेता के खरखरी मार्केट कॉम्प्लेक्स तक हथकड़ी के साथ पैदल मार्च कराया गया. मधुबन थाना क्षेत्र में कारु यादव का दहशत है. जिसे लेकर कहा जा रहा है कि पुलिस दहशत कम करने को लेकर हथकड़ी के साथ पैदल मार्च घुमाया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 2 पिस्टल, 3 कारतूस, सात लाख 85 हजार 900 रुपये नकद और 4 मोबाइल जब्त किया है.  एसएसपी एचपी जनार्दनन ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में भ्रष्ट इंजीनियर के घर छापा, करोड़ों की संपत्ति मिलने का खुलासा!

एसएसपी ने बताया कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग झड़प,SDPO हमला मामले का मुख्य आरोपी कारु यादव,रोशन यादव सहित चार को बिहार के जमुई से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 100 से अधिक नामजद आरोपी हैं. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी. वहीं अभी तक 18 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. हिलटॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी में पहले शेख गुड्डू को काम दिया गया था. कारु यादव और शेख गुड्डू में वर्चस्व को लेकर काफी लंबे समय से टकराव चल रहा था. बाद में आउटसोर्सिंग कम्पनी प्रबंधक कारू यादव को काम दे दिया गया. कारु यादव पर 37 मामले दर्ज है. ऐसे में कंपनी कैसे कारु यादव को काम दिया इसे लेकर आउटसोर्सिंग कम्पनी के मालिक की भूमिका की भी जांच चल रही है. ऐसे कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करने का काम कराया जाएगा.

इनपुट- नितेश मिश्रा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news