पुलिस की तमाम रणनीतियों पर पानी फिर गया. पुलिस के हाथ आज भी खाली रहा. बेतिया पुलिस की ऐसी फजीहत इसके पहले कभी नहीं हुई थी.
बेतिया पुलिस अब पीनू को गिरफ्तार करने के लिए कुर्की का कोर्ट में प्रेयर करेगी. पुलिस ने पीनू को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था जो शुक्रवार को पूरा हो रहा है.
पुलिस शुक्रवार को न्यायालय से कुर्की का आदेश लेकर पीनू के घर पर इश्तेहार चिपकाएगी ताकि पीनू पुलिस या न्यायालय कही भी समर्पण कर दे. पुलिस पीनू के सगे संबंधियों के यहां भी लगातार छापेमारी भी कर रही है.
छापेमारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है. जिसमें अनुभवी पुलिस पदाधिकारी लगाए गए हैं. कल हुए किरकिरी के बाद पुलिस भी तेवर में दिख रही है औप पीनू की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
अब देखने वाली बात होगी पुलिस पीनू को कब तक गिरफ्तार करती है. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में कब तक पीनू की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
ट्रेन्डिंग फोटोज़