Jharkhand News: मकर संक्रांति हाट में लगी भीषण आग, पटाखे की कई दुकानों के अलावा दर्जन भर बाइक और पिकअप राख
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2058271

Jharkhand News: मकर संक्रांति हाट में लगी भीषण आग, पटाखे की कई दुकानों के अलावा दर्जन भर बाइक और पिकअप राख

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के केरुकोचा में मकर संक्रांति के मौके पर लगी हाट में शनिवार को भीषण आग लग गई. पटाखे की एक दर्जन दुकानों के साथ 13 बाइक और एक पिकअप वैन जलकर खाक हो गई. आग लगने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

Jharkhand News: मकर संक्रांति हाट में लगी भीषण आग, पटाखे की कई दुकानों के अलावा दर्जन भर बाइक और पिकअप राख

जमशेदपुरः Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के केरुकोचा में मकर संक्रांति के मौके पर लगी हाट में शनिवार को भीषण आग लग गई. पटाखे की एक दर्जन दुकानों के साथ 13 बाइक और एक पिकअप वैन जलकर खाक हो गई. आग लगने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, लेकिन, गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. 

एक दुकान से शुरू हुई आग देखते-देखते पूरे हाट में फैली
हादसे की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जिसने करीब डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया गया कि हाट में पटाखे की एक दर्जन दुकानें भी लगाई गई थी. एक दुकान से शुरू हुई आग देखते-देखते पूरे हाट में फैल गई. लोग अपने सामान लेकर किसी तरह भागे. 

हाट में खड़ी 13 बाइक और एक पिकअप वैन आग की चपेट आई
पटाखों के लगातार विस्फोट से घबराए लोग इधर-उधर भागे. ऊंची लपटें उठने लगीं और दूर तक धुएं का गुबार फैल गया. हाट में खड़ी 13 बाइक और एक पिकअप वैन भी आग की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि बाइक पटाखा विक्रेताओं की थी. श्यामसुंदरपुर थाना के प्रभारी दिलीप विलूम ने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर हाट में पटाखे की दुकानें लगाई गई थी, इसकी परमिशन नहीं ली गई थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पटाखे की दुकान के कारण लोगों की गाड़ियां जली 
बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि लोग साल भर मकर संक्रांति के हाट का इंतजार करते हैं. लोगों को सस्ते में सामान मिलता है. पटाखे की दुकान के कारण लोगों की गाड़ियां जल गई. मैंने प्रशासन से मुआवजे को लेकर बात की है.

इनपुट-आईएएनएस के साथ 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: खड़गे बने अध्यक्ष, संयोजक पद पर नीतीश ने मारी ठोकर, देखें INDIA बैठक में आज क्या-क्या हुआ?

Trending news