#NirbhayaNyayDivas: दोषियों को फांसी देने पर बोले हेमंत सोरेन- आखिरकार निर्भया को न्याय मिला
Advertisement

#NirbhayaNyayDivas: दोषियों को फांसी देने पर बोले हेमंत सोरेन- आखिरकार निर्भया को न्याय मिला

 7 साल के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दी गई. इस पर झारखंड के नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर की है.

झारखंड के नेताओं ने निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा देने पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

रांची: 7 साल के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दी गई. इस पर झारखंड के माननीय ने अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लंबी जद्दोजहद के बाद अंततः मुजरिमों को फांसी की सजा हुई, निर्भया को आज न्याय मिला है और दोषियों को फांसी की सजा दी गई.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि ऐसे संगीन जुर्म के लिए और भी कड़ा कानून बनना चाहिए. वहीं, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत राय की किसी को न्याय के लिए 7 साल तक तरसना पड़े इसकी मैं निंदा करता हूं.

उन्होंने कहा कि दोषियों को उस वक्त की फांसी की सजा दे दी जानी चाहिए थी. जबकि बीजेपी की विधायक नीरा यादव ने कहा कि देर से ही सही लेकिन न्याय हुआ है. आज निर्भया को न्याय मिल गया. लोगों का न्यायपालिका पर विश्वास कायम है.

उन्होंने साथ ही न्यायपालिका को भी धन्यावाद दिया है. जबकि कांग्रेस के विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि घटना के पहले दिन से ही फांसी की सजा की मांग की जा रही थी. लेकिन सात साल के बाद न्याय मिला, इससे मैं खुश नहीं हूं. देर से सजा मिलने पर निर्भया के परिवार के लोग भी संतुष्ट नहीं हैं.